×

हमले में जवान शहीद: शोक में डूबा मुजफ्फरनगर सहित पूरा देश, परिवार में मातम

उनकी ड्यूटी नक्सली इलाकों में छत्तीसगढ़ में लगी हुई थी आपको बता दें कि वह रविवार की रात्रि में नक्सली हमले में शहीद हो गए। जवान विकास सिंघल के शहीद होने की जानकारी मिलते ही परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

Newstrack
Published on: 14 Dec 2020 5:16 PM IST
हमले में जवान शहीद: शोक में डूबा मुजफ्फरनगर सहित पूरा देश, परिवार में मातम
X
हमले में जवान शहीद: शोक में डूबा मुजफ्फरनगर सहित पूरा देश, परिवार में मातम photos (social media)

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर जनपद के नई मंडी थाना क्षेत्र के पचेंडा गांव निवासी सीआरपीएफ 208 कोबरा बटालियन में डिप्टी कमांडर के पद पर तैनात जवान विकास सिंघल शहीद हुए। छत्तीसगढ़ के सुकमा इलाके में नक्सली द्वारा बिछाई गई लाइन माइंड से शहीद हो गए। आपको बता दें शहीद डिप्टी कमांडेंट विकास सिंघल 2010 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे।

मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

जिसके बाद से उनकी ड्यूटी नक्सली इलाकों में छत्तीसगढ़ में लगी हुई थी आपको बता दें कि वह रविवार की रात्रि में नक्सली हमले में शहीद हो गए। जवान विकास सिंघल के शहीद होने की जानकारी मिलते ही परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। जिसके बाद मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और शहीद होने की पुष्टि की।

शहीद जवान विकास का अंतिम संस्कार किया

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/12/MUZAFFARNAGAR-14-12-2020-JAWAN-SHAHID-9.mp4"][/video]

बरहाल जानकारी यह है कि शहीद जवान विकास सिंघल का पार्थिव शरीर सोमवार की देर शाम तक अपने पैतृक गांव पचेंडा पहुंचेगा। आपको बता दें कि जिसके बाद राष्ट्रीय सम्मान के साथ इस शहीद जवान विकास का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुजफ्फर नगर वासियों को इसकी जानकारी मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ उठी है। इनके घर परिवार में इस खबर से मातम छाया हुआ है। इस छोटे से गांव का यह जवान युद्ध में शहीद हो गया है।

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन: बलरामपुर में पूर्व मंत्री समेत 15 सपा नेता गिरफ्तार

शहीद कमांडेड विकास सिंघल का पार्थिव शरीर

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/12/MUZAFFARNAGAR.mp4"][/video]

शहीद कमांडेड विकास सिंघल का जैसे ही मुजफ्फरनगर में पार्थिव शरीर पहुंचेगा वैसे वैसे ही मुजफ्फरनगर शहरी एवं देवास क्षेत्र से भारी भीड़ जमा होने लगी है क्योंकि राज्य के सम्मान के साथ शहीद विकास सिंघल का अंतिम संस्कार किया जाएगा। आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन एवं भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहेगा। फिलहाल शहीद विकास सिंघल के पैतृक गांव पचेन्डा में भारी भीड़ जमा होना शुरू हो गई है।

रिपोर्ट अमित कुमार

ये भी पढ़ें: भीषण आग से झुलसा बलिया, 9 लोग आये चपेट में, एक किशोर ने तोड़ा दम

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story