×

खाना बनाते वक्त फटा गैस सिलेंडर, मासूम बच्ची समेत 3 लोग झुलसे

By
Published on: 7 May 2016 11:35 AM GMT
खाना बनाते वक्त फटा गैस सिलेंडर, मासूम बच्ची समेत 3 लोग झुलसे
X

बहराइच : इमलियागंज गांव के एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से 5 माह की बच्ची समेत 3 लोग झुलस गए। जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए बहराइच जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है।

कैसे लगी आग ?

जानकारी के मुताबिक पयागपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इमलियागंज गांव निवासी सोनी (22 साल) पत्नी दयाशंकर शनिवार सुबह लगभग 11 बजे गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी। खाना बनाते समय अज्ञात कारणों से सिलेंडर में आग लग गई और वो फट गया। इस हादसे में खाना बना रही सोनी, उसकी 5 माह की बेटी शिवानी और माधुरी (62 साल) बुरी तरह झुलस गई।

child-sustain-newztrack गैस सिलेंडर के फटने से 5 माह की शिवानी की हालत नाजुक

सभी घायल हॉस्पिटल में भर्ती

-गैस फटने की आवाज से आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और घर में लगी आग पर काबू पाया।

-सभी को ईलाज के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

-जहां पर शिवानी की हालत नाजुक बताई जा रही है।

कैसे करें बचाव?

-newztrack.com से बात करते हुए फायर स्टेशन इंचार्ज ने आग लगने के बाद बचने के उपायों को बताया।

-गैस उपभोक्ता गैस लेते समय वॉल्व जरूर चेक करें कि कही सिलेंडर लीक तो नहीं हो रहा है।

-अगर सिलेंडर में आग लगी है तो झटके से पानी का प्रयोग करें।

-इससे ऑक्सीजन कट जाएगा और एलपीजी गैस में लगी आग जल्दी बुझ जाएगी।

-सिलेंडर में आग लगने पर उसे पानी भरे गड्ढे में या किसी बड़ी टंकी (प्लास्टिक की टंकी न हो) में डाल दें।

-सबसे सरल उपाय आग लगने पर गीली मिट्टी का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाने की कोशिश करें।

Next Story