TRENDING TAGS :
सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
पुलिस ने बताया कि नन्दगंज थाना क्षेत्र के संम्मनपुर गांव निवासी हाजी अली मकबूल आलम का पुत्र एक लाख आलम उम्र 40 पत्नी रेशमा उम्र 35 और भाभी बेबी उम्र 40 को लेकर बाइक से शहर की तरफ जा रहा था। वह महाराजगंज के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय ट्रक की चपेट में आ गया पुलिस ने बताया कि राहगीरों के मुताबिक बाइक में झोला बंधा था।
गाजीपुर: जिले के सदर कोतवाली महाराजगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय ट्रक की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई । इस घटना के कारण मुख्य मार्ग करीब 2 घंटे तक बाधित रहा इस मामले में पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि नन्दगंज थाना क्षेत्र के संम्मनपुर गांव निवासी हाजी अली मकबूल आलम का पुत्र एक लाख आलम उम्र 40 पत्नी रेशमा उम्र 35 और भाभी बेबी उम्र 40 को लेकर बाइक से शहर की तरफ जा रहा था। वह महाराजगंज के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय ट्रक की चपेट में आ गया पुलिस ने बताया कि राहगीरों के मुताबिक बाइक में झोला बंधा था। ओवरटेक करते समय झोला ट्रक से टकरा गया इससे बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर तीनों गिर पड़े और ट्रक की चपेट में आ गए जिससे तीनों की तत्काल मौत हो गई।
ये भी देखें : विश्वजीत राणे ने कहा-निपाह को लेकर केरल की यात्रा से घबराने की जरूरत नहीं
आने-जाने वाले लोगों ने बताया कि ट्रक चालक ट्रक को रोकने की। जब तक कोशिश करता तब तक बहुत देर हो गई थी और तीनों ट्रक के नीचे आ गए तीनों की घटनास्थल पर ही तुरंत मौत हो गई। ट्रक चालक ने ट्रक लेकर मौके से भाग गया सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और इसकी सूचना मृतकों के परिवार को दे दिया।
ये भी देखें : रेप-मर्डर और साजिश, जानें कठुआ कांड में शुरू से अब तक क्या हुआ?
सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया परिजनों के अनुसार एक लाख की मां ने बाइक से जाने के लिए मना किया था। कहा जाता है कि मौत को आने के लिए बहाना चाहिए यही हुआ एक लाख के साथ मना करने पर भी अपनी पत्नी और और भाभी को बाइक पर लेकर नंदगंज से गाजीपुर जा रहा था ।और मौत उसके साथ साथ जा रही थी । महाराजगंज रेलवे क्रासिंग आने पर मौत ने तीनों को अपने आगोश में ले लिया