×

Hardoi News: व्यापारियों ने एसडीएम पर लगाया दुर्व्यहार का आरोप, हरदोई-लखनऊ हाईवे किया जाम

Hardoi News: आज भी एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला नवीन सब्जी मंडी पहुँची थी जहाँ उन्होंने सब्जी मंडी के एक व्यापारी से अभद्रता करते हुए उनको पुलिस से गिरफ्तार करवा दिया।

Pulkit Sharma
Published on: 14 Dec 2022 7:10 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News (Newstrack)

Hardoi News: नवीन सब्जी मंडी के बाहर व्यापारियों द्वारा आज दोपहर हरदोई-लखनऊ राज्यमार्ग को जाम कर दिया। व्यापारियों का आरोप है कि आये दिन प्रशासन उनको परेशान करता रहता है। आज भी एसडीएम सदर स्वाति शुक्ला नवीन सब्जी मंडी पहुँची थी जहाँ उन्होंने सब्जी मंडी के एक व्यापारी से अभद्रता करते हुए उनको पुलिस से गिरफ्तार करवा दिया है। सब्जी व्यापारियों का कहना है कि मंडी में वाहन आ कर समान नही उतारेंगे तो कहाँ उतारेंगे।

एसडीएम के व्यवहार से हम सब व्यापारी नाराज हैं इसी लिए हम सब के द्वारा सड़क पर जाम लगाया गया है। राज्यमार्ग के जाम होने की सूचना से मौके पर पहुँची पुलिस ने जाम को खुलवाया।

हरदोई-लखनऊ राज्यमार्ग के जाम होने की सूचना पर पहुँचे सिटी मैजिस्ट्रेट सदानंद गुप्ता ने व्यापारियों से वार्ता कर गंदगी ना फैलाने व अतिक्रमण का करने की अपील की।सिटी मैजिस्ट्रेट ने बताया कि नवीन सब्जी मंडी में काफी गंदगी फैली हुई है,दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करा हुआ है,इसी को लेकर निरीक्षण करने एसडीएम सदर पहुँची थी।

सब्जी मंडी में जाम लगा हुआ था एसडीएम सदर ने जाम को खुलवाया था इसी से नाराज व्यापारियों ने मार्ग को जाम कर दिया था।जाम लगाए व्यापारियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story