×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

15 अगस्‍त की फुल ड्रेस रिहर्सल कल, इन रूटों पर रहेगा डायवर्जन

स्‍वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर होने वाली परेड की सोमवार को फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी। इस दौरान कई सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्‍तुति का रिहर्सल किया जाएगा। रिहर्सल के दौरान कई रूटों पर डायवर्जन रहेगा।

priyankajoshi
Published on: 13 Aug 2017 1:34 PM IST
15 अगस्‍त की फुल ड्रेस रिहर्सल कल, इन रूटों पर रहेगा डायवर्जन
X

लखनऊ : स्‍वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर होने वाली परेड की सोमवार को फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी। इस दौरान कई सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्‍तुति का रिहर्सल किया जाएगा। रिहर्सल के दौरान कई रूटों पर डायवर्जन रहेगा।

सोमवार को सुबह 9 बजे फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू होगी और मंगलवार को स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुबह 7 बजे से परेड का शुभारंभ होगा।

सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक ये रूट रहेंगे प्रतिबंधित

-विधानसभा पर झण्डारोहण के समय विधानसभा मार्ग पर रायल होटल तथा हजरतगंज के मध्य वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।

-कानपुर रोड, चारबाग से आने वाले बडे़ वाहन केकेसी तिराहा से लोको चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

-चारबाग से स्टेशन रोड गुरुगोविंद सिंह मार्ग (राणा प्रताप) चौराहा से आने वाले छोटे वाहन हुसैनगंज चौराहा से बाएं मुड़कर कैसरबाग/सदर की तरफ जा सकेंगे।

-फैजाबाद रोड से निशातगंज होकर आने वाले बडे़/कामर्शियल वाहन संकल्प वाटिका से बाएं बैकुण्ठधाम, पीएनटी, गांधीसेतु, गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग, लालबत्ती, कटाईपुल होकर जा सकेंगे।

-निशातगंज/पीएनटी की ओर से आने वाले छोटे वाहन सिकंदरबाग से सहारागंज शाहनजफ तिराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

-चिरैयाझील से आने वाले छोटे वाहन सिकन्दरबाग से दैनिक जागरण चौराहा/पीएनटी होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

-वीआईपी रोड/सुल्तानपुर रोड़ से आने वाले बडे़ वाहन तथा छोटे वाहन कटाई पुल, लालबत्ती, बंदरियाबाग से डीएसओ, हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेंगे यह वाहन गोल्फ क्लब, गांधी सेतु होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

परेड पूर्वाभयास के लिए इन रूटों पर रहेगा डायवर्जन

स्‍वतंत्रता दिवस परेड के पूर्वाभ्यास के लिए कई कॉलेजों, संस्‍थाओं, एनसीसी के कैडिट एक साथ मार्च पास्‍ट निकालेंगे। इसमें दोपहर 03:00 बजे से कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन का एक मार्च पास्ट निकाला जाएगा, जो गोलागंज से कैसरबाग बस स्टैंड, कैसरबाग चौराहा, बारादरी होते हुए परिवर्तन चौक से बाएं क्लार्क अवध होटल से होकर सीडीआरआई के सामने से होते हुए शहीद स्मारक पर समाप्त होगा। जिसमें पुलिस, पीएसी एनसीसी, होमगार्ड, स्कूल के बच्चे तथा बैंड, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्य, फायर ब्रिगेड की गाड़िया आदि भी सम्मिलित होगी। जिस पर समय दोपहर 2:30 बजे से आवश्यकतानुसार डायवर्जन किया जाएगा।

आगे की स्लाइड्स में जानें कौन-कौन से रूट रहेंगे व्यस्त

इस रूट से न आएं

-सिटी स्टेशन की ओर से आने वाला यातायात गोलागंज तिराहा से बलरामपुर ढाल/चारबत्ती चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे।

-रेजीडेन्सी तिराहा (शहीद स्मारक) की ओर से आने वाला ट्रैफिक बलरामपुर ढाल चौराहा से गोलागंज/कैसरबाग बस स्टैण्ड चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे।

-अमीनाबाद की ओर से आने वाला यातायात गुईन रोड चौराहा से कैसरबाग बस स्टैंड चौराहा की ओर नहीं आ सकेंगे।

-टेलीफोन एक्सचेन्ज चौराहा से आने वाला यातायात चकबस्त चौराहा से कैसरबाग बस स्टैण्ड की ओर नहीं जा सकेगा।-कैण्ट रोड, बी.एन.रोड, लाटूश रोड की ओर से आने वाला यातायात कैसरबाग अशोक लाट से कैसरबाग बस स्टैण्ड की ओर नहीं जा सकेंगे।

-आईटी चौराहे की तरफ से आने वाला यातायात सुभाष/परिर्वतन चौक चौराहा से अषोक लाट कैसरबाग की ओर नहीं जा सकेंगे।

-कलेक्ट्रेट की ओर से आने वाला यातायात टेलीफोन एक्सचेन्ज चौराहा से सी.डी.आर.आई. तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे।

चौक की ओर से आने वाला यातायात शहीद स्मारक तिराहा, सीडीआरआई. तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे।

इधर से आएं

-यह पुलिस ऑफिस, इन्दिरागांधी नक्षत्रशाला, डालीगंज पुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

-यह यातायात बलरामपुर ढाल चौराहा से बाएं चकबस्त चौराहा से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

-यह यातायात गुईन रोड चौराहे से बाएं नजीराबाद, अमीनाबाद होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

-यह यातायात चकबस्त चौराहे से बांये हलूदा हाउस बारादरी एवं दायें बलरामपुर ढाल की ओर से अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

-यह यातायात नजीराबाद रोड लाटूश रोड/नूरमंजिल/रायल होटल से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

-यह यातायात स्टेडियम तिराहा से चिरैयाझील/हजरतगंज से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

-यह यातायात टेलीफोन एक्सचेन्ज चौराहा से मकबरा रोड/कैसरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

-यह यातायात डालीगंज पुल से नक्षत्रशाला, पुलिस ऑफिस, सिटी स्टेशन तिराहा से होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story