×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अभी-अभी दर्दनाक हदसा! मौत का मंजर देख दहल गया यूपी    

कानपुर से भोगनीपुर की ओर जा रहे तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने साईकिल सवार को रौंदते हुए बाइक से जा रहे दंपति सहित 2 बच्चों को रौंदता हुआ खाई में जा गिरा। एक युवक ट्रक में फंस कर घिसटता रहा। मौके पर 5 लोगों की मौत हो गयी है।

SK Gautam
Published on: 19 Dec 2019 3:15 PM IST
अभी-अभी दर्दनाक हदसा! मौत का मंजर देख दहल गया यूपी    
X

कानपुर: कानपूर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मावर गांव के पास नेशनल हाइवे-27 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कानपुर से भोगनीपुर की ओर जा रहे तेज रफ़्तार अनियंत्रित ट्रक ने साईकिल सवार को रौंदते हुए बाइक से जा रहे दंपति सहित 2 बच्चों को रौंदता हुआ खाई में जा गिरा। एक युवक ट्रक में फंस कर घिसटता रहा। मौके पर 5 लोगों की मौत हो गयी है।

ये भी देखें : फूंक दी गई 4 बसें: संभल में हालात बेकाबू, CAA को लेकर हो रहा उग्र पदर्शन

सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने ग्रामीणों की मदद से ट्रक में फंसे युवक को बाहर निकाला। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। शवों की शिनाख्त अभी नही हो पाई है। पुलिस ग्रामीणों की मदद से शवों की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।

ये भी देखें : इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए नया धमाका, आया नया फीचर, जानिए क्या होगा खास?

वही मौके से गुजर रहे लोगो ने बताया कि ट्रक अनियंत्रित होकर पहले साईकिल सवार को रौंदा फिर परिवार सहित बाइक से जा दंपति और 2 बच्चों को रौंदता हुआ खाई में जा गिरा।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story