×

UP: बढ़ती ठंड और कोहरे के चलते फिर ट्रेनें कैंसिल, ये हैं लिस्ट

देशभर में सर्दी के साथ गलन शुरू हो चुकी है। कोहरे के चलते सड़क मार्ग से लेकर ट्रेन रूट प्रभावित है। दिल्ली रूट पर चलने वाली गाड़ियां कई घंटे देरी से चल रही है। वहीं, बहुत सी ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल कर दिया है। कोहरे के प्रकोप के चलते रोजाना ट्रेनों के रद्द होने का दौर जारी है। अचानक गाड़ियों के कैंसिल होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे कैंसिल गाड़ियों का ब्योरा पहले ही सार्वजनिक कर देता है लेकिन अधिकांश यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं मिल पाती है।

priyankajoshi
Published on: 4 Jan 2018 7:33 PM IST
UP: बढ़ती ठंड और कोहरे के चलते फिर ट्रेनें कैंसिल, ये हैं लिस्ट
X

लखनऊ: देशभर में सर्दी के साथ गलन शुरू हो चुकी है। कोहरे के चलते सड़क मार्ग से लेकर ट्रेन रूट प्रभावित है। दिल्ली रूट पर चलने वाली गाड़ियां कई घंटे देरी से चल रही है।

वहीं, बहुत सी ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल कर दिया है। कोहरे के प्रकोप के चलते रोजाना ट्रेनों के रद्द होने का दौर जारी है। अचानक गाड़ियों के कैंसिल होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे कैंसिल गाड़ियों का ब्योरा पहले ही सार्वजनिक कर देता है लेकिन अधिकांश यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं मिल पाती है।

इसको लेकर रोजाना राजधानी के चारबाग स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ दिखती है। एकाएक कैंसिल हुई गाड़ियों के कारण यात्री नाखुश होकर हंगामा काटते हैं। उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने फिर से कुछ गाड़ियों के रद्द होने की सूचना गुरुवार ( 4 जनवरी) को जारी की है।

ये ट्रेनें कैंसिल

-गाड़ी संख्या 15909 डिबरूगढ़ लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस 5 जनवरी 2018 को रद्द कर दी गई है।

-गाड़ी संख्या 12367 भागलपुर आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 5 जनवरी 2018 को कैंसिल है।

-गाड़ी संख्या 12369 सियालदह अमृतसर एक्सप्रेस 5 जनवरी 2018 को कैंसिल है।

-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 6 जनवरी 2018 को कैंसिल है।

-ट्रेन संख्या 12380 अमृतसर से सियालदह जलियावालाबाग एक्सप्रेस 7 जनवरी 2018 को कैंसिल कर दी गई है।

-गाड़ी संख्या 18102 जम्मूतवी टाटानगर मूरी एक्सप्रेस 7 जनवरी 2018 को कैंसिल कर दी गई है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story