TRENDING TAGS :
एक बार फिर 'तलाक तलाक तलाक '...रुपयों के लालच में पति ने तोड़ा पत्नी से रिश्ता
यूपी के फिरोजाबाद में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहां एक पति ने चंद रुपयों के लिए अपनी पत्नी को तलाक दे दिया।
फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में एक बार फिर तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहां एक पति ने चंद रुपयों के लिए अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। अब पीड़ित महिला पुलिस से लेकर एसपी, एसएसपी तक हर न्याय की दह्लीज पर इंसाफ की गुहार लगा रही है।
क्या है पूरा मामला?
- -फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर इलाके में मुवीन खान नामक शख्स ने अपनी पत्नी रुकईया को रुपयों के लालच में तीन तलाक कह कर रिश्ता तोड़ दिया।
- रुकईया का आरोप है कि मुवीन उसके मायकेवालों से 5 लाख नगद मांग रहा था।
- जब उसके घरवालों ने इससे इनकार किया तो मुवीन ने तीन तलाक देकर उसको घर से निकाल दिया।
दर दर भटक रही रुकईया
- अपने ससुराल से धक्का खाने के बाद रुकईया अब एसपी, एसएसपी के दफ्तरों के चक्कर काट रही है।
- रुकईया रोज पुलिस स्टेशन जाकर न्याय की गुहार लगाती है। मगर अबतक उसके हित में कसी ने कोई कदम नहीं उठाया है।
-रुकईया की मांग है की उसके पति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।