TRENDING TAGS :
सऊदी अरब से पति ने व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज-"रूबी तलाक, तलाक, तलाक
सरकार ट्रिपल तलाक़ के मुद्दे पर जितनी सख़्त है ये मुद्दा उतना ही गंभीर होते जा रहा है। ताज़ा मामला जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के शादीपुर गांव का है। यहां के निवासी हफीज उर्फ रफीक सऊदी अरब में है और उसनें वहीं से व्हाट्सएप पर पत्नी रूबी को मैसेज भेजा
अमेठी: सरकार ट्रिपल तलाक़ के मुद्दे पर जितनी सख़्त है ये मुद्दा उतना ही गंभीर होते जा रहा है। ताज़ा मामला जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के शादीपुर गांव का है। यहां के निवासी हफीज उर्फ रफीक सऊदी अरब में है और उसनें वहीं से व्हाट्सएप पर पत्नी रूबी को मैसेज भेजा-"रूबी तलाक, रूबी तलाक, रूबी तलाक"। और बस इन तीन शब्दों ने सात जन्म के रिश्ते को एक पल में तोड़ दिया।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें: चारबाग रेलवे स्टेशन पर ये गाड़ियां हैं लेट
17 दिसंबर 2012 को हुई थी शादी
- जिला सुल्तानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र के नन्दौली गांव निवासी मोहम्मद मोइन की पुत्री रुबीना बानो उर्फ रूबी की शादी 17 दिसम्बर 2012 को अमेठी जिले के कोतवाली मुसाफिरखाना क्षेत्र के पूरे ठकुराइन मजरे शादीपुर गांव निवासी हफीज उर्फ रफीक पुत्र समीद अली के साथ हुई थी।
- आरोप है कि शादी में दान दहेज के बावजूद ससुराल वाले 2 लाख रुपए व अपाची बाइक की डिमांड कर रहे थे।
बेटे की पढ़ाई और अपने खर्च के लिए पति से मांगें थे पैसे
- डिमांड न पूरी होने की दशा में 31 दिसंबर 2013 को रूबी को घर से निकाल दिया गया। तबसे रूबी अपने मायके में रहने लगी व उसका पति सऊदी अरब में रह रहा है।
- रूबी को शाहिद नाम का 4 साल का एक बेटा भी है। बेटे की पढ़ाई और अपने खर्च के लिये उसने पति से पैसे की मांग की तो रूबी के पति ने 18 दिसंबर 2017 को विदेश से ही अपने मोबाइल नंबर 00966536727056 से रूबी के मोबाइल नम्बर 9005226942 पर व्हाट्सएप मैसेज भेजा।
मैसेज में पति ने लिखा था- रूबी तलाक,रूबी तलाक,रूबी तलाक
बक्शे नहीं जायेगें आरोपी- पुलिस
इस मैसेज को पाने के बाद रूबी को कुछ समझ नहीं आया तो उसने इस मामले में सुल्तानपुर के एसपी अमित वर्मा से शिकायत कर न्याय की मांग की।
- इस बाबत एसपी अमित वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांच कर न्यायोचित कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। किसी भी दशा में आरोपी बक्शे नहीं जाएंगे।