×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कानपुर: दो बसों की हुई टक्कर, एक विदेशी टूरिस्ट समेत 3 लोग घायल

दिल्ली से बनारस जा रही टूरिस्ट बस सोमवार (16 अक्टूबर) को हाइवे किनारे खड़ी बस से टकरा गईl जिससे बस के परखच्चे उड़ गए। बस में सफर कर रहे 4 सैलानी घायल हो गए l जिसमे एक जर्मनी का भी टूरिस्ट था l पुलिस ने पास के ही अस्पताल में प्राइमरी उपचार कराकर उन्हें दूसरे वाहन से रवाना कर दिया l

priyankajoshi
Published on: 16 Oct 2017 5:50 PM IST
कानपुर: दो बसों की हुई टक्कर, एक विदेशी टूरिस्ट समेत 3 लोग घायल
X

कानपुर: दिल्ली से बनारस जा रही टूरिस्ट बस सोमवार (16 अक्टूबर) को हाइवे किनारे खड़ी बस से टकरा गईl जिससे बस के परखच्चे उड़ गए। बस में सफर कर रहे 4 सैलानी घायल हो गए l जिसमे एक जर्मनी का भी टूरिस्ट था l पुलिस ने पास के ही अस्पताल में प्राइमरी उपचार कराकर उन्हें दूसरे वाहन से रवाना कर दिया l

महाराजपुर थाना क्षेत्र स्थित एनएच-2 हाइवे पर एक बस खड़ी थी जो तेज रफ्तार से आ रही टूरिस्ट बस उससे टकरा गई। जिसमें चार यात्री घायल हो गए जिसमे जर्मनी के ई मैनुअल (37) ,सुधा ,निकेत और निधि घायल हो गए l लेकिन गनिमत यह रही कि यह मामूली रूप से घायल हुए थे l जिनका प्राथमिक उपचार कर दूसरी बस से बनारस के लिए रवाना कर दिया गया l

क्या कहना है बस चालकों का?

बस चालक बलराम ने बताया कि बस लेकर दिल्ली से बनारस जा रहा थाl सोमवार की सुबह एक बस इस तरह से खड़ी थी जो आधी रोड और आधी फूटपाथ पर थीl उसका इंडिकेटर भी नहीं जल रहा था। इसी वजह से उसका एक कोना हमारी बस से टकरा गया l गनिमत यह रही कि किसी तरह की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ l कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए। पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए भेजा दिया l

पहली बस चालक के अनुसार वह दिल्ली से बनारस जा रहा था। सुबह का समय होने के कारण उसने बस को हाईवे के किनारे लगा कर खड़ी कर दी। तभी पीछे से तेज रफ़्तार से आ रही दूसरी टूरिस्ट बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर मारने वाली बस के परखच्चे उड़ गए। बाद में सवारियों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया l

क्या कहना है थानाध्यक्ष का?

महाराजपुर थानाध्यक्ष समर बहादुर सिंह के मुताबिक यह सुबह के वक्त की घटना है l एक टूरिस्ट बस खड़ी बस से टकराई थी जिसमें कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए थे l उसमें एक जर्मिनी का नागरिक भी था l सभी यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया हैl



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story