×

बरेली: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश हुए ढेर, दो पुलिसकर्मी भी घायल

बताया जाता है कि पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश आज सुबह हुई सर्राफ के मुंशी से 15 लाख की लूट में शामिल थे। एडीजी प्रेमप्रकाश ने दो बदमाशों के मारे जाने की पुष्टि की है।

Shivakant Shukla
Published on: 7 Jan 2019 7:16 PM IST
बरेली: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश हुए ढेर, दो पुलिसकर्मी भी घायल
X

बरेली: यूपी के बरेली में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को पुलिस ने ढेर कर दिया है। यह मुठभेड़ बरेली के बड़े बाईपास के अहलादपुर के पास खेतो में हुई है। वही बदमाशों से हुई मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए है।

ये भी पढ़ें—आखिरकार आ ही गया पीएम मोदी के बायोपिक का फर्स्ट लुक पोस्टर, जानें इंट्रेस्टिंग बातें

पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ बदमाश बरेली के बड़े बाईपास पर देखे गए है। इसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। इसी दौरान बड़े बाईपास के अहलादपुर के पास मोटर साईकिल पर सवार बदमाशों को रुकने के लिए कहा गया था तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दो पुलिस कर्मी गीतेश और प्रवीण गोली लगने से घायल हो गए साथ ही आमने सामने की फायरिंग में दो बदमाश भी पुलिस की गोली के शिकार हो गए।

ये भी पढ़ें—‘सवर्ण’ आरक्षण का जश्न मना लिया हो तो, आरक्षण की पोथी भी बांच लीजिए

जानकारी के मुताबिक जैसी ही बदमाशों को ईलाज के लिए भर्ती कराया गया तभी दो बदमाशों ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी होते है तमाम पुलिस के अधिकारी पहुंच गए और बदमाशों की पकड़ने के लिए कॉम्बिंग शुरू कर दी। वही कुछ बदमाश भागने में सफल रहे। बताया जाता है कि पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश आज सुबह हुई सर्राफ के मुंशी से 15 लाख की लूट में शामिल थे। एडीजी प्रेमप्रकाश ने दो बदमाशों के मारे जाने की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें—तरह-तरह की कैटेगरी में दिया जा रहा है आरक्षण

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story