TRENDING TAGS :
तिरपाल से ढककर कानपुर जा रहा था ट्रक, सामान देख दंग रह गए पुलिसकर्मी
बहराइच-लखनऊ हाइवे पर जरवल रोड थाने की पुलिस ने एक ट्रक पर लोड प्रतिबंधित प्रजाति के मवेशियो (गोवंश) व भैंसों की 2250 खाल बरामद की है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। इन खालों को श्रावस्ती के भंगहा से ट्रक पर लोड कर का
बहराइच: बहराइच-लखनऊ हाइवे पर जरवल रोड थाने की पुलिस ने एक ट्रक पर लोड प्रतिबंधित प्रजाति के मवेशियो (गोवंश) व भैंसों की 2250 खाल बरामद की है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। इन खालों को श्रावस्ती के भंगहा से ट्रक पर लोड कर कानपुर के एक चमड़ा फैक्ट्री में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों पर पशु क्रूरता अधिनयम के तहत केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
एसपी के मुताबिक़:
- एसपी जुगुल किशोर ने बताया कि जरवलरोड थाने में तैनात एसएसआई कालीचरण आरक्षी सुनील कुमार मिश्र, मनीष कुमार यादव, अखिलेश कुमार, सुनील कुमार पासवान के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे, तभी सूचना मिली की जरवल कस्बा में एक ट्रक (यूपी 78 डीएन 6986) खड़ी है। जिससे बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित प्रजाति के मवेशियों की खाल लादकर कानपुर ले जाई जा रही है।
एसएसआई कालीचरण ने थाना प्रभारी मधुप नाथ मिश्रा व अन्य अफसरों को इसकी जानकारी दी। सीओ कैसरगंज दिनेश कुमार शर्मा के पर्यवेक्षण में एसएसआई कालीचरण ने दबिश दी। दबिश पड़ते ही कुछ लोग फरार हो गए। लेकिन ट्रक से दो तस्करों को पकड़ा गया।
तिरपाल से ढककर ले जा रहे थे तस्कर
- ट्रक पर काली तिरपाल से ढंककर प्रतिबंधित प्रजाति के गोवंश के अलावा भैंसों की 2250 खालें लदी पाई गई।
- गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान जरवल कस्बा निवासी मोहम्मद हलीम पुत्र मोहम्मद सलीम, फखरपुर थाने के घासीपुरा निवासी मोहम्मद शकील पुत्र मोहम्म सलीम के रूप में हुई। - पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह श्रावस्ती जिले के भंगहा से मवेशियों की खाल लादकर कानपुर ले जा रहे थे।
पुलिस ने क्रय व विक्रय संबंधी कागजात मांगे, लेकिन आरोपित नहीं दिखा सके। एसपी ने बताया कि पशु चिकित्सकों की छह सदस्यीय टीम से जांच कराई गई है। आरोपियों के विरुद्ध वध निवारण विधेयक पशु क्रूरता अधिनियम में केस दर्ज कर जेल भेज दिया।