×

मौत बनी शराब: यूपी में मच गया हाहाकार, नशे ने ले काइयों की जान

म्रतक की रिस्तेदार संजय कुमार ने कहा यह दोनों रात को शराब पीने गए थे और शराब पीकर ही लौटे हैं सुबह नहीं उठे तो घर वालों ने जगाया इनकी मौत हो चुकी थी, अब यह शराब कैसी पी है यह नहीं मालूम।

Newstrack
Published on: 17 Nov 2020 12:22 PM IST
मौत बनी शराब: यूपी में मच गया हाहाकार, नशे ने ले काइयों की जान
X
मौत बनी शराब: यूपी में मच गया हाहाकार, नशे ने ले काइयों की जान (Photo by social media)

फिरोजाबाद: थाना खैरगढ़ के शेखुपुरा गांव की घटना है। जहां त्योहार की खुशी में चाचा और भतीजे बीती रात को शराब पीने गए थे। गांव वालों की माने तो रात को इन्होंने शराब पी है और सुबह देर तक दे जब नहीं उठे घरवालों ने इनको जगाया। उनकी डेथ हो चुकी थी परिजनों की मानें तो शराब से मौत हुई है अब अत्यधिक सेवन से शराब पीने से मौत हुई है, या कोई जहरीली शराब पी, या कुछ और खाया है यह तो पोस्टमार्टम की जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल गांव में मातम का माहौल है। पुलिस घटना स्थल पर मौजूद है। दोनों के शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह में भिजवाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:प्लास्टिक और कचरे से बना डाली धांसू स्पोर्ट्स कार, मिल रहे बड़े-बड़े ऑफर

म्रतक की रिस्तेदार संजय कुमार ने कहा यह दोनों रात को शराब पीने गए थे और शराब पीकर ही लौटे हैं सुबह नहीं उठे तो घर वालों ने जगाया इनकी मौत हो चुकी थी, अब यह शराब कैसी पी है यह नहीं मालूम। वहीं पुलिस अधीक्षक कहती हैं कि गांव से पता लगा कर दो लोगों की मौत हो गई है और इन्होंने रात को शराब का सेवन किया था। परिजनों का कहना है कि दोनों की हार्ट अटैक से मौत हुई है अब इस पर विस्तृत जांच की जा रही है।

firozabaad-matter firozabaad-matter (Photo by social media)

ये भी पढ़ें:रेल यात्रियों को बड़ी खुशखबरी: हुआ ये बड़ा ऐलान, छठ पूजा पर खुशी की लहर

फिरोजाबाद के शेखुपुरा गांव में दो लोगों की मौत हो गई है

राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद ने कहा कि फिरोजाबाद के शेखुपुरा गांव में दो लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने रात में शराब का सेवन किया था। लेकिन परिजनों ने उन्हें बताया है इनकी हार्ट अटैक से मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। और इस पर विस्तृत जांच की जा रही है।

रिपोर्ट- बृजेश राठौर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story