TRENDING TAGS :
यूपी पुलिस की शर्मनाक करतूत, नाबालिग बच्चों को निर्वस्त्र कर पीटा!
सुल्तानपुर: सुल्तानपुर जिले में यूपी पुलिस की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां जयसिंहपुर कोतवाली के सेमरी पुलिस चौकी इंचार्ज की मौजूदगी में सिपाहियों पर दो नाबालिग छात्रों को चौकी के अंदर निर्वस्त्र कर पिटाई करने का आरोप लगा है।
ये है पूरा मामला
मामला चौकी क्षेत्र सेमरी के अंतर्गत आने गांव ईसुर का है। यहां 23 अक्टूबर को भण्डारे का आयोजन किया गया था। जिसमें खाना-खाते समय तमोलीपुर गांव निवासी राजन तिवारी निवासी का मोबाइल गायब हो गया। चोरी के इल्जाम में राजन तिवारी व उनके पुत्र मनीष तिवारी ने पहले तो दो नाबालिग बच्चों को लात घूसों से मारा और 24 तारीख को उन्हें घर से पकड़कर पिटाई करते हुए चौकी सेमरी ले गये।
जहां मौजूद चौकी इंचार्ज रामराज व एक अन्य सिपाही ने पहले बच्चों को थप्पड़ व लात से मारा-पीटा इससे भी उनका जी नहीं भरा तो चौकी के पीछे ले जाकर मासूम बच्चों को दीवार के सहारे सर के बल उल्टा खड़ा कर कपड़े उतरवा कर पीटा।
उसके बाद ये कहते हुए उन्हें छोड़ दिया कि कल मोबाइल लेकर आना। दोनों बच्चे रोते हुए अपने घर आये और अपनी सारी बात अपने मां -दादी तथा अन्य परिजनों से बताई। तब जाकर घरवालों को इस मामले के बारे में जानकारी मिल पाई।
नहीं हुई कार्रवाई
25 अक्टूबर को विजय कुमार बच्चों को लेकर कोतवाली जयसिंहपुर पहुंचा लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। जिसकी वजह से ईसुर गांव की दलित बस्ती के लोग काफी भयभीत है। इस बीच सेमरी पुलिस भी उन लोगों को बराबर धमकी दे रही है कि मुंह मत खोलना नही तो चोरी में जेल भेज दूंगा।
बड़े अधिकारियों के संज्ञान में नहीं मामला
मामले में बात करने पर क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर विजयमल सिंह यादव ने कहा कि हमे कोई जानकारी नहीं है। कोतवाल देवेश सिंह ने कहा कि मैं विसर्जन में व्यस्त था अब मामले को दिखवा कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें...सुल्तानपुर:रावण के पुतला दहन में सांडों ने मचाया उत्पात, टला हादसा
ये भी पढ़ें...‘कुशभवनपुर’ के नाम से जाना जाएगा सुल्तानपुर, देवमणि ने विधानसभा में रखा प्रस्ताव
ये भी पढ़ें...अमेरिकी वैज्ञानिक बनी सुल्तानपुर की बहू, ससुराल में ग्रामीण कर रहे इंतजार