TRENDING TAGS :
जान की आफत बना रेलवे अंडरपास, लोग बोले- कोई तो बचाओ
जिले में रेलवे अंडरपास लोगों की जान की आफत बन गया है।गांव के हजारों लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए। गांवों से कस्बे शहर का सम्पर्क टूट गया है।
शामली: जिले में रेलवे अंडरपास लोगों की जान की आफत बन गया है।गांव के हजारों लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए। गांवों से कस्बे शहर का सम्पर्क टूट गया है। यहां तक की लोग खाने-पीने की चीजों के लिए भी तरस गए है। जनपद में भारी बारिश होने के कारण सभी अंडरपास पानी से भर गए है। अंडर पास में 15 से 20 फ़ीट पानी भर गया है।
ये भी पढ़ें... अंग्रेजों के जमाने का पुल था ढह गया, दो को कर गया घायल
- जनपद शामली के थानाभवन क्षेत्र में चार अंडर पास का निर्माण रेलवे द्वारा कराया जा रहा है जिसमे से तीन अंडर पास का निर्माण पूरा हो चुका है।
- ये प्रोजेक्ट सरकार ने बनाया तो लोगों की भलाई के लिए था ,मगर लोगों के लिए ये आफत बन गया।
-आये दिन अंडरपासों में बड़े बड़े वाहन फंस जाते है और क्रेन आदि से भी वाहनों को निकलाना संभव नहीं हो पा रहा है।
कोई इस आफत से बचाओ
- लोगों का कहना है की ये पता नहीं कैसी आफत सरकार ने हमारे गले में डाल दी है।
- कोई इस आफत से हमको बचा ले।
- आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बच्चे भी स्कूल पानी में तैर के जाते ।