TRENDING TAGS :
गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम योगी को लेकर किया ये बड़ा खुलासा
भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 65 हजार करोड़ रुपये की 250 से अधिक निवेश परियोजनाओं की नींव रखी। इस दौरान उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर सराहना की।
लखनऊ : भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 65 हजार करोड़ रुपये की 250 से अधिक निवेश परियोजनाओं की नींव रखी। इस दौरान उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर सराहना की।
लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 के तहत निवेश परियोजनाओं की नींव रखने के बाद अमित शाह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि योगी जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।
अमित शाह ने सीएम योगी के लिए कही ये बात
यह भी देखें... ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में गृहमंत्री अमित शाह को सम्मानित करते सीएम योगी, देखें तस्वीरें
उन्हें जब मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय लिया गया था तो कई लोगों ने मुझे फोन करके कहा था कि योगी जी ने कभी म्यूनिसिपैलिटी भी नहीं चलाई। कभी मंत्री भी नहीं रहे। वह एक मठ के पीठाधीश्वर हैं, संन्यासी हैं। ऐसे में इतना बड़ा प्रदेश वह कैसे चला पाएंगे।
शाह ने कहा, ‘आज मुझे खुशी है कि उस समय हमने जो निर्णय लिया था, योगी जी ने उसे सही साबित करके दिखा दिया।’ भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि योगी के कठिन परिश्रम के चलते इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में उत्तर प्रदेश पांच साल में देश का प्रथम राज्य बनेगा।
उन्होंने कहा कि उप्र निर्यात के क्षेत्र में देश का अव्वल राज्य बन ही गया है। अब पयर्टन के क्षेत्र में भी यह अपार संभावनाओं वाला प्रदेश बनने की दिशा में अग्रसर है।
सीएम योगी ने दो साल में ठीक कर दी कानून व्यवस्था
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास की सबसे बड़ी बाधा कानून व्यवस्था थी, जिसे मुख्यमंत्री योगी ने दो साल के अंदर ही ठीक कर लिया।
शाह ने आगे कहा कि वह गुजरात से आते हैं और इंवेस्टर्स मीट की सबसे पहले शुरुआत हमने गुजरात में ही की थी, लेकिन इतने कम समय में इस सफलता को जमीन पर उतारने में योगी आदित्यनाथ सफल रहे। हमने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगीजी पर विश्वास करके उप्र को जो सौंपा था, उस निर्णय पर सुखद संतोष मिल रहा है।
सीएम योगी भूल गये डिप्टी सीएम का नाम
मुख्यमंत्री की सफलता को लेकर गदगद अमित शाह योगी की पीठ थपथपाने में इतने मशगूल हो गये थे कि कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद और डॉ. दिनेश शर्मा का वह नाम ही भूल गये।
हड़बड़ी में दोनों उप मुख्यमंत्रियों का नाम वह ‘केशव वर्मा और शर्मा’ कह गये। अमित शाह के इस संबोधन को लेकर राजधानी में तरह-तरह की चर्चायें शुरु हो गयी हैं। कुछ लोग इसे जुबान का फिसलना मान रहे हैं तो कुछ इसमें भाजपा अध्यक्ष का कोई सियासी संदेश देख रहे हैं।
कार्यक्रम में दोनों उप मुख्यमंत्री के अलावा प्रदेश सरकार के कई और मंत्री, भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह तथा पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे लेकिन अमित शाह ने अपने संबोधन में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और दोनों उप मुख्यमंत्रियों के अलावा किसी और का नाम नहीं लिया।
कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक, सीएम योगी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, मंत्री सुरेश राणा समेत कई मंत्री मौजूद रहे।
डॉ. त्रेहन ने किया ये बड़ा ऐलान
मेदांता ग्रुप के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 के उद्घाटन सत्र में शुक्रवार को यहां घोषणा की कि लखनऊ के बाद प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में भी मेदांता के अस्पताल खुलेंगे। उन्होंने बताया कि लखनऊ का मेदांता अस्पताल अक्टूबर से काम करना प्रारम्भ कर देगा।
डॉ. त्रेहन ने कहा कि प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में मेदांता के अस्पताल खुलने से पूर्वी उत्तर प्रदेश का इलाका चिकित्सा के क्षेत्र में सुरक्षित हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि वह लखनऊ में एक हजार बेड का अस्पताल बनवा रहे हैं। जल्द ही यह बनकर तैयार हो जायेगा और अक्टूबर महीने से वहां चिकित्सा का कार्य शुरू हो जायेगा।
उन्होंने बताया कि उनके इस अस्पताल से प्रदेश के करीब 15 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा। लखनऊ में मेदांता समूह का अस्पताल शहीद पथ के पास करीब 12 एकड़ की जमीन पर बन रहा है।डॉ. त्रेहन के अनुसार यह आधुनिक सुविधाओं से लैस चिकित्सा संस्थान होगा।
इस अस्पताल में 30 आपरेशन थियेटर, 1000 बेड और 300 गंभीर रोगियों के बेड होंगे। अस्पताल में ओपीडी यूनिट ने अपना कार्य बहुत पहले शुरु कर दिया है। लेकिन, रोगियों की भर्ती और आपरेशन जैसे कार्य अक्टूबर माह से प्रारम्भ होंगे।
यह भी देखें...लखनऊ: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-2 का हुआ आगाज, यहां जानें हर अपडेट
लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसूफ अली ने कही ये बात
लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसूफ अली ने योगी सरकार की तारीख करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि लीडरशिप से ही विकास संभव है। हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शॉपिंग मॉल बनाने जा रहे हैं। जिसमें से 5000 लोगों को नौकरी दी जाएगी। मैं मुख्य रूप से इसके लिए मुख्यमंत्री का विशेष रूप से आभार प्रकट करना चाहिए।
पेप्सिको सीइओ, अहमद एल शेख ने कही ये बात
पेप्सिको सीइओ, अहमद एल शेख कार्यक्रम को सम्बोधित किया। सैमसंग इंडिया के प्रेजिडेंट व सीईओ एचसी हांग ने भाषण दिया। पेप्सिको- आज हम खुश है कि हमे अपनी सर्विस इंडिया में देने को मिली है।
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा आलू पैदा होता है। हम यहाँ पर बड़े स्तर पर काम करेगें। हम उत्तर प्रदेश को सबसे संभ्रात प्रदेश बनाने में मदद करेंगे।
यह भी देखें... यहां जानें ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम