×

गजब: मस्जिद में निकाह-थाने से विदाई, हंगामे के बाद हुए रस्‍मो रिवाज   

sudhanshu
Published on: 11 July 2018 6:46 PM IST
गजब: मस्जिद में निकाह-थाने से विदाई, हंगामे के बाद हुए रस्‍मो रिवाज   
X

सहारनपुर: जिले में एक अजब गजब वाकया सामने आया है। जिले की कोतवाली मंडी के मोहल्ला आली में पहले तो युवती को भगा कर ले जाने के आरोपी के घर पहुंचे लड़की पक्ष ने जमकर हंगामा किया। लेकिन बाद में हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। जहां फैसले के बाद निकट की मस्जिद में मौलवी ने प्रेमी युगल का निकाह पढव़ाया और फिर कोतवाली में बैठकर निकाहनामे में पर दस्तखत होने के बाद यहीं से ही दुल्हन की विदाई हुई।

परिजनों ने लगाया था अपहरण का आरोप

जिले के कोतवाली मंडी के कमेला कॉलोनी की निवासी 20 वर्षीय शाजिया पुत्री शकील का इसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आली निवासी सलमान उर्फ रवि पुत्र रफी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की पक्ष का आरोप है कि सलमान करीब 9 दिन पूर्व शाजिया को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया था और उसे अपने घर में ही रखा हुआ था। बुधवार की दोपहर लड़की पक्ष के सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर आरोपी सलमान के घर जा धमका और जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही कोतवाली मंडी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। कोतवाल मुनेंद्र सिंह ने बताया कि कोतवाली पहुंचने पर दोनों पक्षों के बीच फैसला हो गया और रजामंदी से वधु व वर पक्ष ने निकट की मस्जिद में मौलवी से दोनों का निकाह करा दिया। फिर दोनों वापस कोतवाली मंडी पहुंचे। जहां निकालने पर दोनों दुल्हन और दूल्हे के निकाहनामे पर पर दस्तखत कराए गए और फिर कोतवाली से ही दुल्हन की विदाई लड़की पक्ष ने की। इस दौरान कोतवाली का स्टाफ भी मौजूद रहा।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story