TRENDING TAGS :
रेबीज से बचाने का इस परिवार के पास है रामबाण इलाज, आप भी जानें कैसे
इलाज के नाम पर लोगों कि जिंदगी के साथ किस तरह खिलवाड़ किया जा रहा है इसकी एक बानगी शाहजहांपुर में देखने को मिली। जहां एक परिवार कुत्ते के काटने
शाहजहांपुर: इलाज के नाम पर लोगों कि जिंदगी के साथ किस तरह खिलवाड़ किया जा रहा है इसकी एक बानगी शाहजहांपुर में देखने को मिली। जहां एक परिवार कुत्ते के काटने का इलाज अपनी टांगों के नीचे निकाल कर कर रहा है। इलाज के नाम पर ये परिवार लोगों से पैसा भी लूट रहा है।
ये भी पढ़ें ... शिवपाल सिंह यादव के घर में लगी आग, बाल बाल बचे पूर्व मंत्री
इस ठग परिवार का शिकार गरीब और अनपढ़ लोग ही बन रहे है। जबकि सीएमओ का साफ़ तौर पर कहना है कि ऐसे लोगो के बहकावे में ना आएं। कुत्ते के काटने से होने वाली बीमारी बेहद खतरनाक और जनलेवा होती है जो बेहतर इलाज से ही ठीक हो सकती है। मगर इलाज करने वाले शख्स का कहना है कि अभी जितने भी उसके पैर से नीचे से निकले है उनको फायदा ही हुआ है।
ऐसे होता घायलों का इलाज
- शाहजहांपुर का ये शख्स सबको बेवकूफ बना कर पैसे कमा रहा है।
- लोग कुत्ते के काटने से होने वाली बीमारी का इलाज इससे करवाते हैं
- निगोही थाना क्षेत्र के वजीरपुर गांव के रहने वाले एक परिवार लोगों को इसी तरह से ठगने का काम कर रहा है।
- परिवार का दावा है कि कुत्ते के काटने पर अगर मरीज उनके परिवार के किसी भी सदस्य की टांग के नीचे से सात बार निकल जाये तो वो रैबीज जैसी बीमारी से बच सकता है।
- इसके बदले में ये परिवार लोगों से बीस से पचास रूपए फीस लेता है। इतना ही नहीं यहां कुत्ते के काटने पर लोग अपने जानवरों का भी इलाज कराने लाते है।
- कुत्ते के काटने से होने वाली बीमारी से अंजान ये लोग लोग तो इन पर अन्धविश्वास करते ही है साथ ही इस परिवार के दावे भी किसी अजूबे से कम नहीं है।
एक महिला को उसके घर के पालतू कुत्ते ने काट लिया था। महिला का कहना है कि वह कई दिन से यहां आ रही है और शमीम खान के पैर के नीचे से निकल रही है। सुबह से तीन बार वह पैर के नीचे से निकली और उसको फायदा भी है। गांव मे जब भी किसी के कुत्ता काट लेता है। तो वह डाक्टर के पास जाने के बजाए शमीम खान के पास जाते हैं।
जब इस अनोखे इलाज के बारे मे सीएमओ डाक्टर कमल किशोर से बात की तो उनका कहना है कि कुत्ते के काटने से रैबीज जैसी घातक और जानलेवा बीमारी हो जाती है जिसको बेहतर चिकित्सीय इलाज से ही रोका जा सकता है। लेकिन ये परिवार रैबीज के इलाज टागों के नीचे से निकाल कर करने दावा करके तमाम लोगों की जिन्दगियों से खिलबाड़ रहा है। चिकित्सकों की माने तो ऐसें अंधविश्वास के चलते लोगों कि जिन्दगी खतरे में पड़ जाती है। डाक्टरों का मानना है कि केवल बैक्सिनेशन से ही रैबीज का इलाज संभव है।