TRENDING TAGS :
Unnao News : यातायात कार्यालय के बाहर ऑटो चालक और राहगीर में मारपीट, दोनों गिरे नाले में
Unnao News: मामूली विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि एक ऑटो चालक और राहगीर के बीच जमकर लात-घूंसे चले।
Unnao News
Unnao News : उन्नाव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां मामूली विवाद ने ऐसा तूल पकड़ा कि एक ऑटो चालक और राहगीर के बीच जमकर लात-घूंसे चले। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि ये पूरा विवाद यातायात कार्यालय के ठीक सामने हुआ,लेकिन मौके पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था।
झगड़ा, धक्का-मुक्की और नाले में गिरे।
यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के यातायात कार्यालय के बाहर घटी। चश्मदीदों के मुताबिक, एक ऑटो चालक और राहगीर के बीच किसी मामूली बात को लेकर बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ हाथापाई शुरू कर दी। देखते ही देखते मामला इस कदर बिगड़ा कि दोनों युवक एक-दूसरे को धक्का देते हुए पास के खुले नाले में जा गिरे। लेकिन नाले में गिरने के बाद भी उनकी लड़ाई नहीं थमी। कीचड़ से भरे पानी में भी दोनों एक-दूसरे पर हमला करते रहे।
मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें रोकने की कई कोशिशें की, लेकिन दोनों अपनी लड़ाई में इतने मशगूल थे कि किसी की एक न सुनी। वहीं, एक व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।वीडियो वायरल होने के बाद सदर कोतवाली पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की पहचान कर ली गई है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से यह पता लगाया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत किसने की।
सबसे चिंताजनक बात यह रही कि घटना स्थल यातायात कार्यालय के सामने होने के बावजूद मौके पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। इससे स्थानीय प्रशासन और पुलिस की निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैंछोटी-सी बहस ने एक बड़ा तमाशा खड़ा कर दिया। यह घटना सिर्फ सड़क पर हुई हाथापाई नहीं, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था की खामियों को भी उजागर करती है। पुलिस जांच में जुटी है और उम्मीद की जा रही है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge