×

बहन पर रखी गंदी नजर, शादी से किया इनकार तो वहशी सफात ने कर डाला कांड

Love Affair Crime: सदर कोतवाली क्षेत्र के अनवार नगर मोहल्ला में रहने वाले सफात उर्फ समीर का शहर के ही एक युवक से गहरी दोस्ती थी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 2 Jun 2025 12:27 PM IST
unnao news
X

unnao news

Love Affair Crime: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद से रिश्तों को शर्मसार कर दने वाली घटना सामने आयी। यहां सदर कोतवाली क्षेत्र में युवक सफात ने दोस्ती का नाजायज फायदा उठाया। उसने पहले अपने दोस्त के घर आना-जाना शुरू किया और फिर उसकी बहन को खुद की बहन कहने लगा। लेकिन कुछ समय बाद उसकी नीयत बदल गयी और वह उसे इश्क के झांसे में फंसाने की कोशिश करने लगा। लेकिन युवती ने साफ इनकार कर दिया।

यह इनकार युवक को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने खौफनाक प्लानिंग कर डाली। हवश में अंधे हो चुके युवक ने युवती पर चाकू पर हमला कर दिया। ताबड़तोड़ चाकूओं से हमला कर युवक ने युवती को अधमरा कर दिया और फिर भाग निकला। हालांकि युवती का इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मारपीट, हत्या का प्रयास, छेड़छाड़ समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार भी कर लिया है।

दोस्त की बहन पर रखी गंदी नजर

सदर कोतवाली क्षेत्र के अनवार नगर मोहल्ला में रहने वाले सफात उर्फ समीर का शहर के ही एक युवक से गहरी दोस्ती थी। लगभग दस सालों वह एक-दूसरे को जानते थे। सफात को युवक के घर भी आना-जाना था। सफात दोस्त की 20 साल की बहन को पहले तो अपनी बहन ही कहता था। लेकिन बाद में उसकी नजर बदल गयी और वह उस पर गंदी नजर रखने लगा। सफात ने युवती को झांसे में लेने की काफी कोशिश की। लेकिन युवती ने साफ इनकार कर दिया। एकतरफा प्यार ठुकराये जाने से आहत सफात ने खौफनाक कदम उठा लिया।

उसने युवती पर चाकू से हमला कर अधमरा कर दिया और फिर भाग निकला। लेकिन भागते समय यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। जानकारी होने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह ने बताया कि आरोपी युवक सफात को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!