TRENDING TAGS :
Unnao News: छठ पूजा में गोपनीय रिपोर्ट के आधार पर लगाया जाएगा पुलिस फोर्स, रहेगी सतर्कता
Unnao News: 19 नवम्बर की शाम को अस्त होते ही सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा। वहीं दूसरे दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत रखने वाले लोग व्रत समाप्त करेंगे।
Unnao News: उन्नाव जनपद में शुक्लागंज के घाटों पर छठ पूजा पर्व पर भारी भीड़ रहती है। भीड़ को लेकर अभी से शासन से रिपोर्ट मांगी है। खुफिया तंत्र संक्रिय हो गया है। शुक्लागंज में जो आयोजक छठ पूजा का आयोजन कराते हैं उनसे भी मशविरा लिया गया है। उसी के आधार पर पुलिस फोर्स की तैनाती की जायेगी। जल पुलिस भी लगाई जायेगी।
19 नवम्बर की शाम को अस्त होते ही सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा। वहीं दूसरे दिन सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत रखने वाले लोग व्रत समाप्त करेंगे। त्योहार आने में लगभग दो सप्ताह बाकी है। खुफिया तंत्र से शासन ने अभी से रिपोर्ट मांगी है। शुक्लागंज में भोजपुरी समाज के अध्यक्ष शिवनाथ पाण्डेय आबकारी वाले नमामि गंगे घाट पर बड़े स्तर पर समाज के लोगों को एकत्र कर पूजा संपन्न कराते हैं। वहीं मैथिल नव चेतना समिति के अध्यक्ष सुनील झा मिश्रा कॉलोनी में पूजा संपन्न कराते हैं। यहां पर सांस्कृति कार्यक्रम में होते हैं। शासन को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार लगभग पंद्रह हजार भीड़ जुटने का अनुमान लगाया गया है। शिवनाथ के अनुसार पांच हजार लोग कानपुर से पूजा करने आते हैं। वहीं ढाई से तीन हजार लोग चंदन घाट पर छठ पूजा में शामिल होते है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तीनों जगह भारी पुलिस फोर्स रहेगा। जल पुलिस भी निगरानी करेगी।
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
छठ पूजा को लेकर गंगा के तटों के किनारे हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए गोताखोर की भी तैनाती की जाएगी। कुछ सरकारी नौका भी लगाए जाएंगे, जिससे श्रद्धालुओं पर निगरानी की जाएगी। वहीं, रूट व्यवस्था और घाटों पर आने जाने वाले लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंगा घाट थाना के अलावा अन्य थानों से भी पुलिस फोर्स लगाए जाएंगे।