TRENDING TAGS :
Unnao News: शहर को पाॅलीथिन मुक्त करने का संकल्प लेकर निकली रैली, दिया स्वच्छता उन्नाव-सुंदर उन्नाव का नारा।
Unnao News: उन्नाव शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने की दिशा में नगर पालिका परिषद चेयरमैन श्वेता भानु मिश्रा ने उठाया बड़ा कदम।
Unnao News (Image From Social Media)
Unnao News: उन्नाव शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने की दिशा में नगर पालिका परिषद चेयरमैन श्वेता भानु मिश्रा ने उठाया बड़ा कदम। रामलीला मैदान से स्वच्छता जन जागरूकता रैली को चेयरमैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। करीब 5 किलोमीटर लंबी इस रैली में शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चेयरमैन ने व्यापारियों और नागरिकों के बीच 10 हजार डस्टबिन और 15 हजार जूट के थैले बांटे। इस पहल का मकसद है पॉलिथीन के उपयोग को रोकना और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना। नगर पालिका की इस कोशिश की चारों ओर सराहना हो रही है।
कचरा प्रबंधन के लिए वितरित किए 10 हजार डस्टबिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के महत्वाकांक्षी स्वच्छ भारत अभियान को नगर पालिका परिषद उन्नाव ने जन आंदोलन का रूप देने की तैयारी की है। इसी के तहत नगर पालिका चेयरमैन श्वेता भानू मिश्रा की अगुवाई में बुधवार को शहर में भव्य 'स्वच्छता जन जागरूकता रैली' निकाली गई। ढोल ताशे, गाजे बाजे के साथ रामलीला मैदान से निकली रैली आइबीपी चौराहा नगर पालिका के पास समाप्त हुई। इस बीच आम जन में 15 हजार कपड़ों के थैले और 10 हजार डस्टबिन का हुआ वितरण किया गया। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता भानू मिश्रा ने दुकानदारों और अन्य नागरिकों को पॉलीथिन के बजाए कपड़े या जूट के थैले का उपयोग करने एवं कचरा हमेशा डस्टबिन में डालने की अपील की।
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने बांटे 15 हजार कपड़े के थैले
शाम पांच बजे रामलीला मैदान से चेयरमैन श्वेता भानू मिश्रा और अपर जिलाधिकारी विकास कुमार सिंह, ईओ संजय कुमार गौतम ने रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया। जनसहभागिता के साथ निकाली रैली में एनसीसी कैडेट के अलावा तमाम समाज सेवी संगठन भी शामिल हुए। जिसमें रोटरी क्लब सिटी के डा. आरएस मिश्रा, रोटरी क्लब उन्नाव के ओपी तिवारी,अभ्युदय संस्था के प्रभात सिन्हा, साहित्य भारतीय के शरद, भारत विकास विकास परिषद के आशीष शुक्ला, रोटरी क्लब सेंट्रल के जीएस मिश्रा, अनवारुल सोसाइटी के अयाज फारुकी, दारुलरुल जमा मस्जिद सोसाइटी, ईदागाह कमेटी, कर्मक्रांति संस्थान के चेतन मिश्रा, राधिका मंडल की गुडिया चौहान, रोटी कपड़ा के अनुराग वर्मा, राहुल कश्यप, इंडिया अर्बन डेवल्पमेंट शिमव तिवारी, हनुमंत जीवाश्रय के अखिलेश अवस्थी, निरंकारी भवन के शीतला शरण मिश्रा, आशा हास्पिटल डा. वीके सिंह, प्रियंक सिंह एनजीओ, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अखिलेश अवस्थी, उद्योग व्यापार मंडल समेत विभिन्न संगठन के लिए भी इसका हिस्सा बने।
रैली में शामिल लोग पैदल मार्च करते हुए प्रमुख मार्ग पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ ही उन्हों पालीथिन के दुष्प्रभाव की जानकारी दे रहे थे। साथ ही कपड़े के थैले का प्रयोग करते हुए शहर को पालीथिन मुक्त करने की अपील की जा रही थी। अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण मिश्र भानू ने बताया कि स्वच्छता और पर्यावरण जिम्मेदारी के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को प्रेरित करने के लक्ष्य के साथ एक जीवंत स्वच्छता रैली का आयोजन किया।
रैली में बड़ी संख्या में शहर के विशिष्ठ जनों में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश कुमार मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता आनंद अवस्थी, पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष हरिसहाय मिश्र मदन, सहकारी बैंक डायरेक्ट अंकित मिश्रा, पूर्व पालिका अध्यक्ष राम चंद्र गुप्ता, भाजपा नेता पंकज त्रिपाठी, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महामंत्री पीके मिश्रा, उद्योग व्यापार मंडल के रजनीकांत श्रीवास्तास्व, नगर उद्योग व्यापार मंडल के अमित मिश्रा, जीके मिश्रा, विजय त्रिपाठी, संजय सिंह, संजय शुक्ला, संजय त्रिपाठी आदि हजारों की संख्या में लोग की मौजूदगी रही।
समापन पर पालिका अध्यक्ष श्वेता भानू मिश्रा, ईओ संजय कुमार गौतम, प्रतिनिधि प्रवीण मिश्र भानू ने संयुक्त रूप से सभी का अभार प्रकट किया।
स्वच्छता रैली का पुष्प वर्षा के साथ हुआ स्वागत।
शहर के स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका के द्वारा चल रहे प्रयास के क्रम में निकाली गई रैली का शहर के गांधी नगर तिराहा, कलक्टरगंज फाटक, छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा, सब्जी मंडी समेत विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ विभिन्न स्थानों पर व्यापारियों व प्रबुद्ध जनों के द्वारा स्वागत किया गया।