×

Unnao News: उन्नाव में पुलिस की नाक के नीचे से फरार हुए चोर, कांग्रेस ने 'खलनायक' के डायलॉग से कसा तंज

Unnao News: पुलिस एसी चोरी के दोनों आरोपियों को जिला अस्पताल स्थित चौकी पर लाकर पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान, वे पुलिस को चकमा देकर भाग निकले।

Shaban Malik
Published on: 12 Jun 2025 9:41 PM IST (Updated on: 12 Jun 2025 10:55 PM IST)
Two AC stealing accused escape from Unnao District Hospital police station
X

उन्नाव जिला अस्पताल की पुलिस चौकी से एसी चोरी के दो आरोपियों के फरार (Photo- Newstrack)

Unnao News: उन्नाव: उन्नाव जिला अस्पताल की पुलिस चौकी से एसी चोरी के दो आरोपियों के फरार होने की घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पूछताछ के दौरान हुई इस घटना को पुलिस की बड़ी लापरवाही माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने एक आरोपी को कुछ ही दूरी पर दोबारा पकड़ लिया, लेकिन दूसरा अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

बल्लू तुम्हारी जेल से फरार

इस घटना पर विपक्षी दल कांग्रेस ने योगी सरकार पर चुटकी ली है। यूपी कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स (X) हैंडल पर फिल्म 'खलनायक' के प्रसिद्ध डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए पोस्ट किया, "बल्लू तुम्हारी जेल से फरार!" यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।



जानकारी के अनुसार, पुलिस एसी चोरी के दोनों आरोपियों को जिला अस्पताल स्थित चौकी पर लाकर पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान, वे पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया गया।

पुलिसकर्मियों की लापरवाही

जिला अस्पताल जैसे संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित पुलिस चौकी से आरोपियों का इस तरह फरार हो जाना सुरक्षा व्यवस्था में एक गंभीर चूक को उजागर करता है। यह घटना सिर्फ पुलिसकर्मियों की लापरवाही है या फिर पूरे सिस्टम की विफलता, इस पर बहस छिड़ गई है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और फरार आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही, इस लापरवाही के लिए जिम्मेदारी तय करने की बात भी कही जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!