×

Unnao News: उन्नाव के बांगरमऊ में खेल मैदान से हटाया गया अवैध कब्जा, चला बाबा का बुलडोजर, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

Unnao News: उन्नाव के बांगरमऊ तहसील में ग्राम देवरिया के खेल मैदान को प्रशासन ने अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। पुलिस और प्रशासन की टीम ने जेसीबी से बाउंड्री वॉल गिराई। स्थानीय युवाओं को खेलने की जगह वापस मिली है। ग्रामीणों ने कार्रवाई का स्वागत किया है।

Shaban Malik
Published on: 10 Jun 2025 9:09 PM IST
Unnao News: उन्नाव के बांगरमऊ में खेल मैदान से हटाया गया अवैध कब्जा, चला बाबा का बुलडोजर, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
X

Unnao News: उन्नाव जिले के बांगरमऊ तहसील मे प्रशासन ने ग्राम देवरिया के खेल मैदान को अवैध कब्जे से मुक्त कराया है। जेसीबी से पुलिस बल की मौजूदगी मे दीवारें गिराई जा रही है। ग्राम देवरिया के गाटा संख्या 419 और 420 पर स्थित खेल मैदान पर लंबे समय से अवैध रूप से कब्जा किया गया था। इस जमीन पर बाउंड्री वॉल बना ली गई थी, जिससे स्थानीय युवाओं को खेलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद उप जिलाधिकारी शुभम यादव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। नायब तहसीलदार वैभव अग्रवाल ने भारी पुलिस बल और प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बुलडोजर की मदद से अवैध बाउंड्री वॉल को गिरवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग बहुत समय से मांग कर रहे थे कि मैदान खाली कराया जाए। अब बच्चों को खेलने की जगह वापस मिल गई है। कार्रवाई के दौरान कानूनगौ प्रवीण श्रीवास्तव, हल्का लेखपाल और पुलिस बल की भारी तैनाती रही। ग्रामवासियों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया और राहत की सांस ली। उम्मीद की जा रही है कि अब यह खेल मैदान अपने मूल उद्देश्य—खेल गतिविधियों के लिए फिर से उपयोग में लाया जा सकेगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story