×

मोदी जी! क्या UP बीजेपी ऑफिस में नहीं मिलेगा माताओं-बहनों को सम्मान?

Gagan D Mishra
Published on: 12 Sept 2017 4:30 PM IST
मोदी जी! क्या UP बीजेपी ऑफिस में नहीं मिलेगा माताओं-बहनों को सम्मान?
X
मोदी जी! क्या UP बीजेपी ऑफिस में नहीं मिलेगा माताओं-बहनों को सम्मान?

लखनऊ : ‘सड़क में सफाई, घर में गंदगी’ घर का कीचड कब हटायेंगे कमल वाले? ये सवाल हम इसलिए उठा रहे है क्योकि लोगो को खुले में शौच न करने की सलाह देने वाली बीजेपी भले ही महिला सम्मान और सुरक्षा के लिहाज से घरों में शौचालय बनाने की बात करती हो लेकिन वो खुद लखनऊ स्थित यूपी बीजेपी कार्यालय में आम कार्यकर्ताओं के लिए महिला शौचालय नहीं बनवा पाई।

यह भी पढ़ें...VIP कल्चर- और मंत्री जी बोलीं मोदी-योगी नहीं रोक पाएंगे संस्कार

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से कहा था कि ‘आज भी माताओं बहनों को बाहर शौच के लिए जाना पड़ता है। क्या हम माताओं बहनों की इज्जत के लिए एक शौचालय नहीं बनवा सकते?’ पीएम ने महिलाओं की परेशानी का जिक्र कितने भी भाषणों में किया। खुले में शौचालय को रोकने के लिए बीजेपी सरकार ने करोड़ों रुपयों विज्ञापन में खर्च किये। लेकिन जो सबसे ज्यादा शोर मचा रहे थे वही इस पर पलीता लगा रहे है । यानिकि दिया तले अँधेरा।

दरअसल, दो साल पहले लखनऊ के बीजेपी प्रदेश कार्यालय का करोड़ों रूपए लगा कर जीर्णोद्धार किया गया। पुरानी ईमारत के उलट इस बार प्रदेश कार्यालय को हाईटेक बनाया गया। इमारत में हर सुविधा का ध्यान रखा गया। सिवाए उसका जिसका पीएम मोदी चीख चीख कर अपने हर भाषणों में कहते रहे है ‘महिला शौचालय’ । खुले में शौच रोकने के लिए बीजेपी सरकार ने क्या-क्या नहीं किया लेकिन खुद के कार्यालय में महिला शौचालय नहीं बनवा सके।

भले ही बीजेपी दलील देती है कि कार्यालय में महिला शौचालय है लेकिन वो सिर्फ वीवीआईपी लोगो के लिए ही खुलता है। लेकिन कार्यक्रम में आई महिला कार्यकर्ताओं और रोजाना जनसुनवाई में आई महिलाओं के लिए यहाँ एक भी शौचालय नहीं है।

यह भी पढ़ें...योगी सिखायेंगे फर्जी बाबाओं को सबक, संतों को दिया भरोसा

अब बीजेपी पर एक ही दोहा सटीक बैठता कि खुद खाए बैंगन और लोगो को परहेज बताये। अब सवाल उठता है कि दुनिया भर में महिलाओं के लिए शौचालय बनवाने का डंका बजाने वाली बीजेपी अपने घर में कब बचायेंगे महिलाओं का सम्मान।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story