×

योगी वार से बिलबिला उठा विपक्ष, विधानसभा की कार्यवाही का करेगा बायकाट 

Rishi
Published on: 23 July 2017 5:03 PM IST
योगी वार से बिलबिला उठा विपक्ष, विधानसभा की कार्यवाही का करेगा बायकाट 
X

लखनऊ: यूपी विधानसभा के बजट सत्र का विपक्ष ने बायकाट कर दिया है। इससे सदन में असहज स्थिति खड़ी हो गयी है। विपक्षी दल समाजवादी पार्टी समेत समूचा​ विपक्ष अब भी सदन से बायकाट के अपने स्टैंड पर अड़े हैं। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और विधानपरिषद सदस्य राजेन्द्र चौधरी का कहना है कि पार्टी का विधानमंडल दल कल भी सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करेगा।

दरअसल विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए तीखे हमले किए थे। सदन में भाषण के दौरान सीएम काफी आक्रामक रहें। उन्होंने विपक्षी दल सपा पर सिलसिलेवार आरोप लगाते हुए कहा कि आप लोग वित्तविहीन विद्यालय के शिक्षकों को उकसाते हैं और बवाल मचवाते हैं। आप लोग उनके माध्यम से अराजकता फैला रहे हैं। इस तरह के आरोप से विपक्ष खासा नाराज हुआ और विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए सदन की कार्यवाही से बायकाट कर दिया।

तय कार्यक्रम के मुताबिक यूपी विधानसभा का बजट सत्र 11 जुलाई से शुरू हुआ था।

बजट सत्र 28 जुलाई तक चलने का कार्यक्रम प्रस्तावित था। कुल 14 बैठकें होनी थी।

जानकारी के मुताबिक अब बजट सत्र छोटा होगा।

यह 24 जुलाई को ही समाप्त हो सकता है।

क्योंकि सदन की 20 और 21 जुलाई की बैठकों में विपक्षी दल के सदस्य मौजूद नहीं थे।

19 जुलाई को सीएम योगी के सदन में दिए गए भाषण के अंश

लोक सेवा आयोग की 2012 से अब तक हुई नियुक्तियों की जांच सीबीआई से करायी जाएगी।

सपा सरकार में नियुक्तियों पर सवाल खड़े हुएं।

हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक को इसमें दखल देना पड़ा।

दस वर्षों में हुई नियुक्तियों पर उंगलियां उठी।

नियुक्ति करने वालों की नीयत साफ नहीं थी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story