×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लखनऊ की डरावनी तस्वीर, सड़क पर घूमता मिला कोरोना मरीज, प्रशासन बेखबर

लखनऊ में कोरोना मरीज बाहर बेफिक्र घूमता हुआ दिखाई दिया। जब उससे पूछा गया बाहर क्या कर रहे हो तो कहा अंदर मन नहीं लग रहा।

Ashutosh Tripathi
Story By Ashutosh TripathiPublished By Shreya
Published on: 15 April 2021 6:37 PM IST (Updated on: 15 April 2021 6:56 PM IST)
लखनऊ की डरावनी तस्वीर, सड़क पर घूमता मिला कोरोना मरीज, प्रशासन बेखबर
X

लखनऊ की डरावनी तस्वीर, सड़क पर घूमता मिला कोरोना मरीज, प्रशासन बेखबर(फोटो- न्यूजट्रैक)

लखनऊ: सरकार अकेले महज़ क़ानून बना सकती है। बाक़ी हर काम के लिए सरकार को जनता के मदद की ज़रूरत होती है। कोविड जैसी महामारी से निपटने में जनता कितना सहयोग कर रही है। यह आपको बिना मास्क के टहलते हुए लोगों की जमात से दिख सकता है। केंद्र व राज्य सरकारें 'दो गज दूरी, मास्क है ज़रूरी' का एक साल से प्रचार कर रही है, लेकिन बहुतों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

हाल फ़िलहाल वाक़या लखनऊ के एक कोविड पाजिटिव मरीज़ का है। न्यूज़ ट्रैक के फ़ोटोजर्नलिस्ट आशुतोष त्रिपाठी ने इनकी खबर की। बीते दस अप्रैल को ये कोरोना पॉज़िटिव पाये गये। प्रशासन की निर्दयता यह कि कोरोना पॉज़िटिव पाये जाने के बाद हज़रतगंज इलाक़े के एक पेट्रोल पंप के पास खुले आसमान में इन्हें कोरोनटाइन कर दिया गया। आशुतोष त्रिपाठी ने इसकी खबर की। खबर पढ़कर लखनऊ के ज़िलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सदाशयता दिखाई। उन्होंने इस मरीज़ को स्वयं ले जाकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

कोरोना मरीज विक्की (फोटो- न्यूजट्रैक)

बाहर घूमता देखा गया मरीज

आज जब आंशिक लौट रहे तो उन्होंने उसी शख़्स (विक्की) को चहल क़दमी करते देखा। उनके कान खड़े हो गये। उन्होंने रूक कर दूर से उससे जानना चाहा कि वह सड़क पर क्यों है। उसका जवाब सुनकर वह दंग रह गये। कोई भी दंग रह जायेगा। पूछने पर कहता है ,"अंदर मन नहीं लग रहा है।" जब उसकी फ़ोटो लेना शुरू किया तो वह अंदर चला गया।

देखें वीडियो-

बता दें कि इस व्यक्ति का नाम विक्की है और इसकी उम्र 32 वर्ष है। इसने 7 अप्रैल को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी यानि केजीएमयू में कोरोना टेस्ट करवाया था। जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार यानि 9 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव के रूप में आई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इसे सड़क का एक कोना देकर क्वारनटीन कर दिया गया था। जब इसकी खबर न्यूजट्रैक ने प्रमुखता से दिखाई तो ज़िलाधिकारी ने खुद इस मरीज़ को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story