TRENDING TAGS :
ISO सर्टिफिकेट पाने वाला देश का पहला पुलिस कंट्रोल रूम बना यूपी डायल 100
यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुलखान सिंह ने बुधवार को ‘यूपी 100’ के शहीदपथ स्थित मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में यूपी 100 को प्राप्त ISO: 9001 सार्टिफिकेशन का अनावरण किया।
लखनऊ : यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुलखान सिंह ने बुधवार को ‘यूपी 100’ के शहीदपथ स्थित मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में यूपी 100 को प्राप्त ISO: 9001 सार्टिफिकेशन का अनावरण किया। यूपी पुलिस के कंट्रोल रूम यूपी 100 सेवा को आईएसओ सर्टिफिकेट मिला है। इसके साथ ही आईएसओ पाने वाला यह देश का पहला पुलिस कंट्रोल रूम हो गया है।
डीजीपी सुलखान सिंह ने यूपी पुलिस की इस कामयाबी पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि बेहतर टेक्नोलॉजी और काम के लिए ये सर्टिफिकेट मिला है। डीजीपी ने कहा कि यूपी 100 का नया मैनुअल जारी किया। यूपी 100 से मिले डेटा को क्राइम कंट्रोल में इस्तेमाल किया जाएगा। डेटा पर रिसर्च से क्राइम कंट्रोल में मदद मिलेगी। यूपी 100 में करीब 18 हज़ार लोग काम संभाल रहे हैं।
और क्या कहा डीजीपी ने ?
-खनन के मामलों में यूपी 100 को शिकायत मिलती है।
-लेकिन खनन में पुलिस को बिना राजस्व अधिकारी के मौके पर नहीं जाना है।
-खनन की सूचना पर यूपी 100 जिला पुलिस को सूचित करेंगे।
-यूपी 100 का स्टाफ भी जिला पुलिस के अधीन है।
यह भी पढ़ें ... CM योगी आदित्यनाथ ने ‘स्टार्ट-अप यात्रा’ को दिखाई हरी झंडी
क्या बोले एडीजी यूपी 100 ?
एडीजी यूपी 100 अनिल अग्रवाल ने बताया कि यूपी 100 ने सुसाइड का प्रयास करने वाले करीब 460 लोगों की जिंदगियां बचाईं। एडीजी ने बताया कि 108, 101 सेवा को भी यूपी 100 से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमने थानों का वर्क लोड कम किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 1 अप्रैल से लेकर 28 अगस्त तक कुल 22,31,652 शिकायतें दर्ज हुई हैं। यदि पुलिस के बारे में कोई शिकायत आती है तो जिलों के एसपी/एसएसपी और सीओ पर कार्रवाई होगी। पुलिस के आचरण के कारण कोई समस्या ना हो ऐसा प्रयास जारी है।
यूपी 100 का एक मोबाइल एप भी जल्द ही लांच किया जाएगा। इलाहाबाद और नोएडा में एक बिल्डिंग के लिए सरकार को प्रपोजल भेजा गया है। जिससे बैकअप की सुविधा मिल सकेगी। अगर यूपी 100 पर कॉल नहीं लगती है तो इसके लिए 1073 पर कॉल की जा सकती है।