×

गर्ल्स कॉलेज में टॉयलेट की आपूर्ति करने का हाईकोर्ट ने दिया आदेश

Gagan D Mishra
Published on: 1 Sept 2017 2:01 AM IST
गर्ल्स कॉलेज में टॉयलेट की आपूर्ति करने का हाईकोर्ट ने दिया आदेश
X
गर्ल्स कॉलेज में टॉयलेट की आपूर्ति करने का हाईकोर्ट ने दिया आदेश

इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के राजकीय बालिका विद्यालयों में टॉयलेट और पेयजल आपूर्ति व्यवस्था व विद्युत कनेक्शन देने पर संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने जौनपुर, श्रावस्ती अलीगढ़, महोबा, आगरा, बलिया, जौनपुर के जिलाधिकारियों से जवाबी हलफनामा मांगा है। यह आदेश न्यायमूर्ति अरूण टंडन तथा न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा की खण्डपीठ ने विनोद कुमार सिंह की जनहित याचिका पर दिया है।

यह भी पढ़ें...मदरसों का ही 15 अगस्त की वीडियोग्राफी क्यों? हाईकोर्ट में याचिका दायर

कोर्ट ने सभी जिलाधिकारियों को विद्यालय का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की रिपोर्ट पेश करने तथा जहां सुविधाएं नहीं है, उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि यदि बालिका विद्यालय में वाशरूम नहीं पाये गये तो जिलाधिकारी के विरुद्ध अवमानना कार्रवाई की जायेगी। राजकीय बालिका इंटर कालेज में टायलेट, फर्नीचर पेयजल की आपूर्ति पर सवाल खड़े किये और लड़कियों के विद्यालय में ओवरहेड वाटर टैंक लगाये जाएं। सरकार ने बताया कि जौनपुर, अलीगढ़ में हैण्डपम्प लगा दिया गया है।

यह भी पढ़ें...पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का आदेश, राम रहीम की संपत्ति होगी जब्त

कोर्ट ने कहा कि क्या लड़कियां हैण्डपम्प से पानी लेकर वाशरूम जायेगी। समरसेबल पम्प लगाये जाए और पानी की टंकी रखी जाए। कोर्ट ने बालिका विद्यालयों में टायलेट पेयजल आपूर्ति पर दस दिन में जिलाधिकारियों से निर्माण पर रिपोर्ट मांगी है। साथ ही राज्य सरकार को प्रदेश के सभी बालिका विद्यालयों में एक माह के भीतर पेयजल व वाशरूम की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया है। याचिका की सुनवाई 18 सितम्बर को होगी।

यह भी पढ़ें...हाई कोर्ट ने दिया आदेश, राम रहीम की 700 एकड़ की संपत्ति होगी जब्त

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story