TRENDING TAGS :
कोरोना पर दस हजार इनामः कुछ और नहीं करना है बस ये काम
कोरोना से लड़ाई में यूपी सरकार एक अनूठी पहल करने जा रही हैं। योगी सरकार अब प्रदेश की जनता को कोरोना के संबंध में जागरूक करने के लिए 10 हजार रुपये का ईनाम देंगी।
लखनऊ: कोरोना से लड़ाई में यूपी सरकार एक अनूठी पहल करने जा रही हैं। योगी सरकार अब प्रदेश की जनता को कोरोना के संबंध में जागरूक करने के लिए 10 हजार रुपये का ईनाम देंगी। यह ईनाम उन लोगों को मिलेगा जो कोराने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अपना वीडियों अपलोड करेंगे और जो इसके लिए अच्छे विचार देंगे।
ये भी पढ़ें:खुल रहा करतारपुर कॉरिडोर: तेजी से चल रही तैयारियां, 103 दिन से था बंद
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि यूपी में जल्द ही क्राउडसोर्सिग आइडिया की प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है। इसमे भाग लेने वालों को कोरोना के संबंध में जागरूकता संबंधी एक वीडियों अपलोड करना होगा। प्रदेश सरकार 100 सबसे अच्छे वीडियों को चिन्हित करेगी, जिन्हे 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। इसी तरह 150 शब्दों में लोगों से कोविड-19 के बचाव के लिए उनके विचार मांगे जाएंगे और 10 अच्छे विचार वाले लोगों को 10-10 हजार रुपए का पुरस्कार भी दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में जल्द ही विज्ञापन जारी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आगामी 5 जुलाई से एक कोविड का अभियान चलाया जायेगा और इसमें टीमें राजस्व ग्राम और शहरों में घर-घर जाकर सर्वे करेगी और लोगों से स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी ली जायेगी।
अमित मोहन ने बताया कि यूपी ने एक दिन में 20 हजार से ज्यादा सैम्पलों की जांच का आकंडा पार कर लिया है। प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है शुक्रवार को एक दिन में 20,028 सैम्पल की जांच की गयी, जो अब तक का एक रिकार्ड है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि अब तक यूपी में कुल 6 लाख 63 हजार 096 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में प्रदेश के 75 जनपदों में 6,684 कोरोना के सक्रिय मामले हैं तथा अब तक 14,215 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब अस्पताल से ठीक होकर जाने वालों का प्रतिशत 65.96 हो गया है। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के तहत कुल 1912 पूल की जांच की गयी, जिसमें 1727 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 185 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी।
प्रसाद ने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा अब तक 18 लाख 85 हजार 893 कामगारों व श्रमिकों से उनके घर पर जाकर सम्पर्क किया गया। जिसमें से 1648 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण मिले। उन्होंने बताया कि ग्राम और मोहल्ला निगरानी समितियों के द्वारा निगरानी का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है। अब तक 1 लाख 47 हजार 989 सर्विलांस टीमों द्वारा 1 करोड़ 08 लाख 61 हजार 843 घरों के 5 करोड़ 54 लाख 24 हजार 188 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से अलर्ट जनरेट आने पर कन्ट्रोल रूम द्वारा निरन्तर फोन किया जा रहा है। अलर्ट जनरेट होने पर अब तक 93 हजार 514 लोगों को कन्ट्रोल रूम द्वारा फोन कर जानकारी प्राप्त की गयी।
ये भी पढ़ें:खुल रहा करतारपुर कॉरिडोर: तेजी से चल रही तैयारियां, 103 दिन से था बंद
उन्होंने बताया कि प्रदेश में एन्टीजन टेस्ट मेरठ मण्डल के 06 जनपद सहित, लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज तथा वाराणसी में शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि कानपुर में आज से एन्टीजन टेस्ट शुरू किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 10 जनपदों में एन्टीजन टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है, जिसमें 826 टेस्ट में 26 लोग कोविड-19 संक्रमित पाये गये, जिनको भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।