×

सीएम योगी से मिले कैबिनेट मंत्री राजभर, गाजीपुर में होने वाला धरना किया रद्द

Rishi
Published on: 3 July 2017 5:25 PM IST
सीएम योगी से मिले कैबिनेट मंत्री राजभर, गाजीपुर में होने वाला धरना किया रद्द
X

लखनऊ: सीएम योगी से मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर आखिरकार मान गए और उन्होंने अपना धरना रद्द कर दिया है। राजभर ने बताया है कि उन्होंने सीएम योगी के सामने अपनी 19 मांगें रखी थीं, जिसमें से 17 मांगें मान ली गई है और दो मांगों पर सीएम ने विचार करने को कहा है।

यह भी पढ़ें...ट्रांसफर के बाद डीएसपी श्रेष्ठा ठाकुर ने ऐसे दिया फेसबुक पोस्ट से करारा जवाब

मंत्री राजभर से गाजीपुर के डीएम संजय कुमार को ना हटाने पर मंत्री पद से इस्तीफा देने की धमकी दी थी। सीएम से मिलने के बाद उन्होंने ऐलान किया कि वो मंगलवार को गाजीपुर मेें धरने पर नहीं बैठेंगे। वो खनन माफिया नहीं हैं। गाजीपुर में अफसर सुन नहीं रहे हैं। वो अपनी सरकार के खिलाफ नहीं गरीबों की अनदेखी करने वाले अफसरों के खिलाफ धरना देने जा रहे थे लेकिन मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद धरना स्थगित कर दिया।

यह भी पढ़ें...UP: ऐसे में कैसे सुधरे कानून-व्यवस्था! BJP नेताओं को जेल भेजने वाली महिला अफसर का तबादला

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story