TRENDING TAGS :
सीएम योगी से मिले कैबिनेट मंत्री राजभर, गाजीपुर में होने वाला धरना किया रद्द
लखनऊ: सीएम योगी से मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर आखिरकार मान गए और उन्होंने अपना धरना रद्द कर दिया है। राजभर ने बताया है कि उन्होंने सीएम योगी के सामने अपनी 19 मांगें रखी थीं, जिसमें से 17 मांगें मान ली गई है और दो मांगों पर सीएम ने विचार करने को कहा है।
यह भी पढ़ें...ट्रांसफर के बाद डीएसपी श्रेष्ठा ठाकुर ने ऐसे दिया फेसबुक पोस्ट से करारा जवाब
मंत्री राजभर से गाजीपुर के डीएम संजय कुमार को ना हटाने पर मंत्री पद से इस्तीफा देने की धमकी दी थी। सीएम से मिलने के बाद उन्होंने ऐलान किया कि वो मंगलवार को गाजीपुर मेें धरने पर नहीं बैठेंगे। वो खनन माफिया नहीं हैं। गाजीपुर में अफसर सुन नहीं रहे हैं। वो अपनी सरकार के खिलाफ नहीं गरीबों की अनदेखी करने वाले अफसरों के खिलाफ धरना देने जा रहे थे लेकिन मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद धरना स्थगित कर दिया।
यह भी पढ़ें...UP: ऐसे में कैसे सुधरे कानून-व्यवस्था! BJP नेताओं को जेल भेजने वाली महिला अफसर का तबादला