UP News: चार जिलों के DM ऑफिस को बम से उड़ाने की मिली धमकी, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता मौक पर पहुंचा, कलेक्ट्रेट की हुई सघन जांच

UP News: सबसे पहले बाराबंकी डीएम ऑफिस को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें स्पष्ट रूप से कार्यालय को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। ईमेल मिलते ही प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गए। बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और खुफिया एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंचीं

Lakshman Singh Raghav
Published on: 15 April 2025 7:26 PM IST (Updated on: 15 April 2025 7:29 PM IST)
UP News: चार जिलों के DM ऑफिस को बम से उड़ाने की मिली धमकी, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता मौक पर पहुंचा, कलेक्ट्रेट की हुई सघन जांच
X

UP News (Photo: Social Media)

UP News: उत्तर प्रदेश के चार जिलों बाराबंकी, अलीगढ़, चंदौली और फिरोजाबाद में मंगलवार को आई बम धमकी भरे ई-मेल ने प्रशासन की नींद उड़ा दी। जिलाधिकारियों के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं।

बाराबंकी से शुरू हुई बम धमकी की कड़ी

सबसे पहले बाराबंकी डीएम ऑफिस को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें स्पष्ट रूप से कार्यालय को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। ईमेल मिलते ही प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गए। बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और खुफिया एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई। डीएम सहित जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और स्थिति पर नजर बनाए रहे।

अलीगढ़ के भी DM ऑफिस को भी आया मेल

बाराबंकी के बाद अलीगढ़ कलेक्ट्रेट में भी इसी तरह का धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ। इस मेल में आरडीएक्स और आईईडी जैसे विस्फोटकों का उल्लेख किया गया था, जिससे प्रशासन की चिंता और बढ़ गई। अलीगढ़ पुलिस ने तुरंत परिसर को खाली कराया और सघन जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी डॉग स्क्वॉड, एंटी-सबोटेज टीम और खुफिया विभाग के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story