TRENDING TAGS :
UP News : छात्रों के प्रदर्शन पर सियासत गरमाई, अखिलेश यादव के बयान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार
UP News : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर करारा प्रहार किया है।
UP News : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा और आरओ-एआरओ परीक्षा एक ही दिन में कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सियासत तेज हो गई है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया और कहा कि छात्रों के मुद्दों पर अखिलेश यादव को बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि छात्रों के मुद्दों पर अखिलेश यादव को बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है। उन्हें अपने शासनकाल में हुई भर्तियों में भ्रष्टाचार को याद रखना चाहिए। पुलिस अधिकारी संयमित व्यवहार करें और छात्रों पर बल प्रयोग न हो। उन्होंने प्रतियोगी छात्रों से अनुरोध किया और कहा कि वे अपनी समस्याओं को शांतिपूर्ण तरीके से उठाएं और सपा की राजनीति का शिकार न बनें। आपकी न्याय की लड़ाई में सरकार और मैं सदैव आपके साथ हूं। 2012 से 2017 तक सपा सरकार में क्या-क्या हुआ था, यह पूरा प्रदेश जानता है।
अखिलेश यादव ने क्या कहा?
दरअसल, अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, अब हर हाथ में तिरंगा लहराएगा! भाजपा का ज़ुल्म सहा न जाएगा! युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है। हम युवाओं के साथ हैं! उन्होंने आगे कहा कि इलाहाबाद में UPPSC में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने जब अपनी मांग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी। हम फिर दोहराते हैं : नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं। उन्होंने कहा कि जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी! युवा कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!
बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से प्रस्तावित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा और आरओ-एआरओ परीक्षा दो दिन कराने का प्रतियोगी छात्र जमकर विरोध कर रहे हैं। इसी को लेकर अब छात्र सड़क पर उतर आए हैं और आंदोलन शुरू कर दिया है। आयोग की ओर बढ़ रहे प्रतियोगी छात्रों को जब पुलिस ने रोका तो उनकी पुलिस से नोकझोंक हो गई और इसी दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे छात्रों की भीड़ में भगदड़ मच गई। पूरे जिले की फोर्स को मौके पर बुला लिया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्राएं भी आंदोलन में पहुंची थीं। लाठीचार्ज के बाद छात्र तितर बितर हो गए। मौके पर पीएसी और पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां बुला ली गई हैं।