×

दारोगा बोला- हमारे रूम पर आइए..मिलकर नहीं चलोगी तो, घर बुलडोजर से गिरवा देंगे

Rishi
Published on: 31 May 2017 8:49 PM IST
दारोगा बोला- हमारे रूम पर आइए..मिलकर नहीं चलोगी तो, घर बुलडोजर से गिरवा देंगे
X
UP पुलिस में बड़ा बदलाव, कोतवाल के साथ कोतवाली पर पोस्ट होंगे 2 शिफ्ट में इंस्पेक्टर

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद के दरगाह थाने के एक दारोगा और एक सिपाही पर एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने प्रदेश सरकार की मंत्री अनुपमा जायसवाल से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। मामला दरगाह इलाके के बक्शीपुरा का है।

ये भी देखें : योगी जी सुनिए! रामपुर में आरडी घोटाला, जाँच में लगा दिया पलीता

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दारोगा सुनिल वर्मा और कॉन्स्टेबल साकेत उसके घर में घुसे और उसके साथ छेड़खानी करने लगे। जब पीड़िता ने दारोगा का विरोध किया तो उन्होंने कहा कि हमारा साथ दो तो ही आपका काम होगा।

पीड़िता ने बताया, "दारोगा और एक सिपाही सादी वर्दी में घर आए और दरवाजा को जोर-जोर से पीटने लगे। गेट खोलने पर सब अंदर घुस गए, फिर हमारा हाथ पकड़ कर बरामदे में खींच ले गए। उसके बाद अश्लील हरकतें करने लगे और कहा कि आप बहुत खूबसूरत हैं। इसके बाद दारोगा ने कहा कि हमारे रूम पर आइए, आपका जो मदद होगा हम करेंगे। हम से मिलकर नहीं चलोगी तो तुम्हारा घर बुलडोजर से गिरवा देंगे।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story