TRENDING TAGS :
#kikichallenge को लेकर UP पुलिस ने किया ट्वीट, यहां जानें पूरा मामला
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाल ही में एक ट्वीट कर जनता को चेतावनी दी है और लोगों को किकी डांस चैलेंज को लेकर सतर्क किया है। दरअसल, किकी डांस चैलेंज की वजह से कई हादसे हो रहे हैं।
ऐसे में जनता को सतर्क करते हुए और इस चैलेंज के बारे में और बताते हुए लोगों से अपील की है कि, ‘प्रिय पेरेंट्स, हमे नहीं पता की किकी आपके बच्चों से प्यार करता है या नहीं लेकिन आप जरुर करते हैं। ऐसे में अपने बच्चे के साथ हर चैलेंज में साथ खड़े हों लेकिन किकी चैलेंज के दौरान नहीं।’
यहां देखें वीडियो
Next Story