×

व्हाट्सऐप चैटबॉट सेवा के लिए यूपी परिवहन विभाग को मिला एपीआई एक्सेस,एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने व्हाट्सऐप चैटबॉट सेवा शुरू की, जिससे RTO सेवाएं जैसे DL, RC, चालान की जानकारी अब 24x7 WhatsApp पर मिलेगी।

Virat Sharma
Published on: 27 May 2025 1:29 PM IST (Updated on: 27 May 2025 1:42 PM IST)
Transports news
X
Transports news 

Lucknow Today News: उत्तर प्रदेश में परिवहन सेवाओं को तकनीकी रूप से अधिक सक्षम, पारदर्शी और जनसुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल की गई है। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग को व्हाट्सऐप आधारित चैटबॉट सेवा के लिए API एक्सेस प्रदान कर दी है। यूपी परिवहन विभाग ने मई के पहले सप्ताह में इस चैटबॉट सेवा की शुरुआत की थी, जिसे 8005441222 नंबर पर एक्सेस किया जा सकता है।

अब परिवहन संबंधी सभी जानकारी मिलेगी व्हाट्सऐप पर, नहीं लगाने होंगे दफ्तर के चक्कर

इस नई चैटबॉट सेवा के माध्यम से आम नागरिक अब वाहन पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस, चालान और आवेदन की स्थिति से जुड़ी जानकारियां सीधे व्हाट्सऐप पर प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें बार-बार क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। यह सेवा 24x7 उपलब्ध रहेगी और नागरिक कहीं से भी कभी भी इसका लाभ उठा सकते हैं।

नियमों का सख्ती से होगा पालन

वहीं सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस चैटबॉट के माध्यम से नागरिकों की गोपनीयता पूरी तरह सुरक्षित रहेगी और किसी भी संवेदनशील जानकारी को साझा नहीं किया जाएगा। सभी सुरक्षा मानकों और नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

चैटबॉट सेवा के प्रमुख लाभ:

परिवहन विभाग का चैटबॉट नंबर: 8005441222

सेवाएं 24x7 उपलब्ध

आरटीओ कार्यालयों में भीड़ में कमी

प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी

समय और धन की बचत

डिजिटल इंडिया और ई-गवर्नेंस को बढ़ावा

जल्द सभी नागरिकों के लिए सेवा होगी पूरी तरह चालू

परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने बताया कि यह पहल प्रदेश की परिवहन व्यवस्था को स्मार्ट और उत्तरदायी बनाने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगी। विभाग इस सेवा को आमजन के लिए पूर्ण रूप से प्रारंभ करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहा है। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इसे पूरी तरह लॉन्च कर दिया जाएगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!