TRENDING TAGS :
UP Weather Today: आखिरकार... अब यूपी में आ ही गया मानसून! इन जिलों में होगी वर्षा, लू-तपिश से मिलेगी राहत
UP Weather Today: उत्तर प्रदेशवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है।
UP Weather Today (photo credit: social media)
UP Weather Today: उत्तर प्रदेशवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। लंबे इंतजार के बाद बुधवार को प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता है। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून ने सोनभद्र की दिशा से प्रदेश में प्रवेश किया है। इसके साथ ही प्रदेश के दक्षिणी जिलों में मानसूनी बारिश की शुरुआत हो चुकी है।
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हुआ है, जो धीरे-धीरे पश्चिमी यूपी तक पहुंचेगा। इस मानसूनी आगमन से तपिश, उमस और लू से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है।
इन जिलों में होगी बरसात की सम्भावना
मौसम विभाग के मुताबिक, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर और श्रावस्ती जिले ले आसपास वाले इलाकों में बरसात हो सकती है।
इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी
रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बहराइच समेत कुल 25 से अधिक जिलों में बिजली गिरने और तेज गर्जना के साथ बरसात की संभावना बन रही है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक राज्य में मानसूनी गतिविधियां सक्रिय बनी रहेंगी, जिससे तापमान में गिरावट देखा जा सकता है और लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिलेगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge