TRENDING TAGS :
UP Weather Today: हाय गर्मी! जेठ में आसमान से बरस रही ज्वाला, पारा 45 के पार, कब मिलेगी राहत
UP Weather Today: राजधानी लखनऊ में सुबह से तेज धूप खिली और दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी का पारा भी हाई होता गया। आलम यह रहा कि राजधानी लखनऊ में सोमवार को तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया।
UP Weather Today
UP Weather Today: राजधानी लखनऊ समेत पूरा उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है। यूं तो मानसून अपने तय समय से पहले दस्तक दे चुका है। लेकिन इससे पहले के प्री-मानसून भी उत्तर प्रदेश से खफा ही नजर आ रहे हैं। तेज धूप, तपन और उमस से लोगों को जीना दूभर हो रहा है। यूपी में पूरब से पश्चिम तक भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। सोमवार को राजधानी लखनऊ में सुबह से तेज धूप खिली और दिन चढ़ने के साथ ही गर्मी का पारा भी हाई होता गया। आलम यह रहा कि राजधानी लखनऊ में सोमवार को तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया।
गर्मी के चलते सड़कों पर लोग दिक्कतों से दो-चार होते रहे। वहीं आगरा मंडल और बुंदेलखंड ने गर्मी ने प्रचंड रूप दिखाया। आगरा और झांसी में सोमवार को पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, झांसी, हमीरपुर, महोबा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन और ललितपुर में गर्मी के साथ लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं दक्षिणी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 जनपदों में रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी होगी। पश्चिमी यूपी और एनसीआर के लगभग 25 जनपदों में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
11 जून के बाद मौसम में होगा बदलाव
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अभी कुछ दिनों तक प्रचंड गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। हालांकि 11 जून के बाद मौसम में बदलाव होगा। जिससे आग बरसा रही गर्मी से राहत मिल सकेगी। बंगाल की खाड़ी से उठी नमी के चलते उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल व अन्य हिस्सों में बूंदाबांदी का दौर लौटेगा और गर्मी का पारा नीचे आएगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge