×

योगी सरकार ने 110 दिन में की 13 कैबिनेट बैठकें, लिए 79 अहम फैसले

aman
By aman
Published on: 6 July 2017 2:15 PM IST
योगी सरकार ने 110 दिन में की 13 कैबिनेट बैठकें, लिए 79 अहम फैसले
X
योगी सरकार ने 110 दिन में की 13 कैबिनेट बैठकें, लिए 79 अहम फैसले

लखनऊ: योगी सरकार ने सत्ता में आने के 110 दिन के भीतर कैबिनेट की कुल 13 बैठकें कीं। इसमें 79 अहम फैसले लिए गए।

एक नजर :

-चार अप्रैल को पहली बार हुई योगी सरकार की कैबिनेट बैठक।

-इसमें लघु व सीमांत किसानों का 36 हजार करोड़ कर्ज माफ करने का लिया गया फैसला।

-इसके अलावा कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।

-पूर्वांचल एक्सप्रेस के काम को आगे बढाने की मंजूरी।

-नई औदयोगिक नीति को मंजूरी मिली।

-हर साल 24 जनवरी को यूपी दिवस मनाने का निर्णय लिया गया।

-शासकीय विभागों में ई-टेंडरिंग व्यवस्था लागू करने का निर्णय।

-गोरखपुर फर्टिलाइजर प्लांट को पुनर्जीवित करने का​ निर्णय।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

-14 अप्रैल से ग्रामीण इलाकों को 18 घंटे, तहसील व बुंदेलखंड को 20 घंटे और जिला मुख्यालयों को 24 घंटे बिजली देने के निर्देश।

-राज्य की सड़कों को 15 जून तक गड्ढा मुक्त करने का निर्णय।

-इंसेफिलाइटिस की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय कराने का निर्णय।

-गन्ना किसानों का बकाया समय से कराने का निर्णय।

-बकाया भुगतान न करने वाली चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई का निर्णय।

-मौजूदा सत्र के लिए स्थानान्तरण नीति को मंजूरी।

-15 सार्वजनिक अवकाशों को निर्बन्धित अवकाशों की श्रेणी में शामिल करने को मंजूरी।

-प्रदेश में संचालित अवैध पशुवधशालाओं को बंद करने का निर्णय।

-जिलों में एंटी रोमियो स्क्वायड के गठन और संचालन को मंजूरी।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story