TRENDING TAGS :
देश के चर्म उत्पाद में UP की 26% भागीदारी, निर्यात में 4.73% हिस्सेदारी
लखनऊ: योगी सरकार बनने के बाद यूपी में स्लाटर हाउस को लेकर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया था। मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में भी इससे जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया गया। इसके मुताबिक, अब ग्रामीण क्षेत्रों मे पुशओं की कटान नहीं हो सकेगी। सरकार के इस फैसले के इतर देखें तो देश के चर्म उत्पाद में यूपी की 26 फीसदी भागीदारी है, जबकि देश के सभी निर्यात में 4.73 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
आंकड़ों पर एक नजर :
-यूपी देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।
-देश की अर्थव्यवस्था में इसका अंश 8.4 प्रतिशत है।
-वर्ष 2015-16 में यूपी की जीएसडीपी 11,45,234 करोड़ रुपए।
-सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाईयों की संख्या लगभग 46 लाख यानि आठ फीसदी है।
-इस दृष्टि से यूपी का देश में प्रथम स्थान है।
-देश के कुल हस्तशिल्प निर्यात में यूपी का योगदान 44 फीसदी है।
-कालीन उत्पाद में 39 फीसदी हिस्सेदारी है।
-यूपी 2,40,928 वर्ग किमी में फैला हुआ है।
-यह देश के भौगोलिक क्षेत्र का 7.3 फीसदी है।
-क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से यूपी देश में चौथा सबसे बड़ा राज्य है।
-वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की आबादी 19.98 करोड़ है।
-यह भारत की आबादी का लगभग 16.5 प्रतिशत है।