TRENDING TAGS :
अमीनाबाद की बाजार बंद, अभिषेक बच्चन की फिल्म की शूटिंग लखनऊ में रुकी
सीएम ऑफिस के भी कुछ अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार कोरोना महामारी की चेपट में आ गया है। हर दिन कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और सबसे बुरी हालत राजधानी लखनऊ की है। लखनऊ में अस्पतालों के बाहर मरीजों की लाइन लगी है, तो वहीं श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं। प्रशासन को गोमती रिवर फ्रंट पर अस्थाई श्मशान घाट बनाना पड़ा है।
उत्तर प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 18 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक 5300 केस आए हैं। प्रदेश के कई आईएएस अधिक कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मुख्यमंत्री ऑफिस के भी कुछ अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
Live Updates
- 14 April 2021 10:57 AM ISTकोरोना के खतरे को देखते हुए प्रदेश के 7 जिलों के अस्पतालों में OPD सेवाएं बंद कर दी गई हैं। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, कानपुर, गोरखपुर, आगरा में ओपीडी बंद की गई। बेहद जरुरी सर्जरी को छोड़ शेष ऑपरेशन टालने के भी निर्देश दिये गये हैं। विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा ने आदेश जारी किया है।
Next Story