TRENDING TAGS :
UP: राज्यपाल ने नई सरकार से कहा- अधिक समर्थन पर जिम्मेदारी भी उतनी ही ज्यादा होती है
लखनऊ: जनता के जनादेश से प्रदेश में नई सरकार का गठन हुआ है। जितना अधिक समर्थन, अधिक शक्ति, जिम्मेदारी भी उतनी ही अधिक होती है। ये बातें राज्यपाल राम नाईक ने कही।
दरअसल, राज्यपाल ने सोमवार (20 मार्च) को सीएम आदित्यनाथ योगी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा सहित मंत्रियों को राजभवन में जलपान पर आमंत्रित किया था। सबसे परिचय प्राप्त कर उन्हें शॉल और अपनी पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ की प्रति देकर सम्मानित भी किया।
ये भी पढ़ें ...योगी गवर्नमेंट इन एक्शन: अखिलेश सरकार में नियुक्त सलाहकारों, उपाध्यक्षों और चेयरमैनों को हटाया
ये भी कहा राज्यपाल ने
राज्यपाल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, कि 'कोशिश करें कि जनता की अपेक्षाओं पर खरें उतरें। अपनी जवाबदेही तय करें। समय पर कार्य निपटाएं और कल के कार्य की तैयार पूर्व में ही कर लें। जनता से निरन्तर संवाद बनाए रखें। सामाजिक जीवन में अपने व्यवहार में शुचिता लाएं। अपने व्यवहार एवं कार्य में पारदर्शिता बनाए रखें। प्रदेश को 'उत्तम प्रदेश' बनाने का सबका सपना पूरा करने के लिए नई सरकार प्रयास करे।'
ये भी पढ़ें ...योगी आदित्यनाथ आज जा रहे हैं दिल्ली, राष्ट्रपति-उप राष्ट्रपति और PM से करेंगे मुलाकात
'नाईक जी से बहुत कुछ सीखने की जरूरत'
इस मौके पर सीएम आदित्यनाथ ने कहा, कि 'नाईक जी के लंबे राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन से बहुत कुछ सीखने की प्रेरणा मिलती है। संसद में राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत के गायन की शुरुआत नाईक के प्रयास से शुरू हुई।' इसी प्रकार विकास के निमित्त सांसद निधि की स्थापना तथा उसका उपयोग कैसे हो, में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया।