×

असिस्टेंट प्रोफेसरों के चयन में उठा विवाद, कानूनी पेंच में फंसी नियुक्तियाँ

Rishi
Published on: 6 Aug 2017 9:43 PM IST
असिस्टेंट प्रोफेसरों के चयन में उठा विवाद, कानूनी पेंच में फंसी नियुक्तियाँ
X

इलाहाबाद: हायर एजूकेशन सर्विस सेलेक्शन कमीशन द्वारा सहायक प्रोफेसरों के 102 पदों पर भर्ती में नया विवाद पैदा हो गया है। इस परीक्षा में दो स्तर पर आरक्षण का लाभ दिए जाने का मामला सामने आ रहा है। इस मामले को लेकर हाईकोर्ट मे याचिका दायर की गयी है, जिस पर 8 अगस्त को सुनवाई होगी। मामले के अनुसार आयोग की तरफ से भूगोल विषय में 102 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर चयन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इसमें 72 पद अनारक्षित, 18 ओबीसी और 12 पद एससी वर्ग के है।

ये भी देखें:7 अगस्त: रक्षाबंधन पर किसको मिलेगी सबसे ज्यादा ख़ुशी, पढ़ें सोमवार राशिफल

कहा गया है, कि सामान्य के 72 सीटों में 33 अभ्यर्थी आरक्षित वर्ग के चयनित किए गये हैं। 33 में से 26 अभ्यर्थियो को लिखित परीक्षा के साथ इन्टरव्यू मे भी आरक्षण का लाभ दे दिया गया है। यानि इन अभ्यर्थियों को दो चरणो में आरक्षण का लाभ दिया गया है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने कई निर्णयो में कहा है, कि किसी भी चयन प्रक्रिया में यदि एक चरण में आरक्षण का लाभ दे दिया गया है, तो दूसरे चरण की प्रक्रिया में आरक्षण का लाभ दिया जाना गलत है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story