TRENDING TAGS :
मुरादाबाद नंबर 1, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के बदौलत
उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद मंडल एक बार फिर नंबर एक पर है। इस बार उसके नंबर एक पर होने की वजह प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना है। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद मंडल एक बार फिर नंबर एक पर है। इस बार उसके नंबर एक पर होने की वजह प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना है। प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत मुरादाबाद मंडल ने 16051 विधुत कनेक्शन लाभार्थियों को दिये है। जो प्रदेश के अन्य मंडलो से कही ज्यादा है।
- 25 सितंबर 2017 को हर घर तक बिजलीं पहुँचाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गई "सौभाग्य योजना "के तहत अब बिजलीं कनेक्शन का इंतजार कर रहे घरों तक अब बिजलीं पहुँचने लगी है।
- पीएम मोदी की यह महत्वाकांक्षी योजना मुरादाबाद मंडल की जनता को भी खूब भा रही है।
- योजना के तहत विधुत विभाग 16051 लाभार्थियों को कनेक्शन मुहैया करा मुरादाबाद मंडल उत्तर प्रदेश में नंबर वन बन गया।
बिजली विभाग के मुख्य अभियंता अंशुल अग्रवाल इस पर अपनी खुशी जाहिर करते हुये कहते है कि मुरादाबाद मंडल ने सरकार की इस योजना को हाथों हाथ लिया है। प्रदेश में सौभाग्य योजना के तहत सबसे ज्यादा कनेक्शन मुरादाबाद मंडल में लिये गए है।
गांववालो के मुताबिक़:
- सरकार की सौभाग्य योजना का कनेक्शन लेने वाले लोग भी बहुत खुश है। पाकबड़ा थाना के गुरेठा गांव के रहने वाले अजय कुमार बताते है कि अब शाम के बाद भी पूरे घर में उजाला रहता है। शाम ढलने के बाद भी पढ़ पाते है। सरकार इसके लिये बधाई की पात्र है।
गुरेठा निवासी दुर्गा और मंजू कहती हैं कि बिजलीं कनेक्शन मिलने से घरेलू उपकरण चलना आसान होगए हैं।