TRENDING TAGS :
'अच्छे दिन' में उत्तर प्रदेश DGP की कुर्सी संभालेंगे ओपी सिंह
लखनऊ: यूपी पुलिस के मुखिया ओम प्रकाश सिंह (ओपी सिंह) 15 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगे। प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब डीजीपी की कुर्सी इतने लंबे समय तक खाली रही हो। इससे पहले मायावती राज में एक माह तक डीजी पीएसी आर.के. तिवारी को डीजी यूपी पुलिस का एडिशनल चार्ज दिया गया था। फिलहाल सुलखान सिंह के रिटायरमेंट के बाद से यूपी पुलिस के मुखिया की कुर्सी खाली है।
सुलखान सिंह के रिटायरमेंट से खाली हुई डीजीपी की कुर्सी दो सप्ताह से अधिक समय तक खाली रहेगी। डीजी सीआईएसएफ के पद से यूपी पुलिस के मुखिया बनाए गए ओम प्रकाश सिंह 15 जनवरी को अपना कार्यभार संभालेंगे।
ये भी पढ़ें ...EXCLUSIVE: ओपी सिंह होंगे नए DGP, कहा- कानून व्यवस्था होगी प्राथमिकता
अभी खरमास चल रहा है
1983 बैच के ओपी सिंह की कैडर वापसी को लेकर सभी औपचारिकताएं अगले दो दिनों में पूरी हो जाएंगी। जिसके बाद वह 15 जनवरी को डीजीपी की कुर्सी संभाल लेंगे। यहां ये भी बात ध्यान देने वाली है, कि हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार अभी खरमास चल रहा है, जो मकर संक्रांति तक रहेगा। मकर संक्रांति के बाद के दिन अच्छे माने जाते हैं। ऐसे में नए डीजीपी अच्छे दिनों में कुर्सी संभालेंगे।
ये भी पढ़ें ...भई वाह ! ओपी सिंह इफेक्ट ने कर दिए यूपी पुलिस के 11 DG ढेर
...तो ये थी देरी की वजह
दरअसल, ओपी सिंह की यूपी में कैडर वापसी को लेकर जो चिठ्ठी भेजी गई, वह जल्दी औपचारिकताएं पूरी करने की हड़बड़ी में गृह मंत्रालय के बजाए पीएमओ को भेज दी गई थी। यही कारण है कि कैडर वापसी में देरी हुई।