×

UP चुनाव 2017 की तैयारियां जोरों पर, विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई 2696 पोलिंग पार्टियां

By
Published on: 31 Jan 2017 10:12 AM IST
UP चुनाव 2017 की तैयारियां जोरों पर, विधानसभा चुनाव के लिए बनाई गई 2696 पोलिंग पार्टियां
X

meerut

मेरठ: कलेक्ट्रेट स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) में विधानसभा सामान्य निर्वाचन के सम्बंध में मतदान कार्मिकों, ईवीएम व वीवीपैट का द्वितीय रेंडोमाइजेशन सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान 2696 पोलिंग पार्टियों (मतदान दल) व 2696 ईवीएम को तथा मेरठ शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए 125 प्रतिशत वीवीपैट मशीन को द्वितीय रेंडोमाइजेशन के माध्यम से चुना गया।

2451 मतदेय स्थल बनाए गए

-मुख्य विकास अधिकारी विशाख जी ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के लिए जनपद में 2451 मतदेय स्थल (बूथ) बनाए गए हैं।

-द्वितीय रेंडोमाइजेशन में 110 प्रतिशत ईवीएम व 125 प्रतिशत वीवीपैट मशीन व 110 प्रतिशत मतदान कार्मिकों को रेंडोमाइजेशन के माध्यम से चुना गया।

-उन्होंने बताया कि पूर्व में हुए प्रथम रेंडोमाइजेशन में 115 प्रतिशत ईवीएम को चुना गया था।

-जिसमें 10 प्रतिशत रिजर्व व 5 प्रतिशत ट्रेनिग के उद्देश्य से चुनी गई थी।

-135 प्रतिशत वीवीपेट मशीन को चुना गया था, जिसमें 25 प्रतिशत रिर्जव व 10 प्रतिशत ट्रेनिग के उद्देश्य से चुनी गई थी।

-130 प्रतिशत मतदान कार्मिकों को चुना गया था, जिसमें से 30 प्रतिशत रिजर्व में रखे गए थे।

आगे की स्लाइड में जानिए कितनी बनाई गई हैं पोलिंग पार्टियां

2696 पोलिंग पार्टियां बनाई गई

-जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विजेन्द्र सिंह ने बताया कि द्वितीय रेंडोमाइजेशन में 110 प्रतिशत ईवीएम को चुना गया है।

-जिसमें से 100 प्रतिशत सभी बूथों के लिए व 10 प्रतिशत रिजर्व में रखी जाएगी तथा 125 प्रतिशत वीवीपैट मशीन को चुना गया है।

-100 प्रतिशत मेरठ शहर विधानसभा क्षेत्र के बूथों के लिए तथा 25 प्रतिशत रिजर्व में रखी जाएगी।

-उन्होंने बताया कि मतदान कार्मिकों के द्वितीय रेंडोमाइजेशन में 110 प्रतिशत अर्थात 2696 पोलिंग पार्टियां बनायी गई हैं।

-जिसमें से मतदान तिथि से पहले सभी बूथों के लिए पोलिंग पार्टिया चुनी जाएंगी।

-उन्होंने बताया कि एक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी व एक-एक मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय होते हैं।

Next Story