×

योगी सरकार के चार साल पूरे, वाराणसी में मंत्री ने गिनाईं उपलब्धियां

आशुतोष टंडन ने शुक्रवार को सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज परिसर मैदान में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले 4 साल में प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हुआ है. उत्तर प्रदेश देश में अग्रणी प्रदेश है.

Newstrack
Published on: 19 March 2021 7:41 PM IST
योगी सरकार के चार साल पूरे, वाराणसी में मंत्री ने गिनाईं उपलब्धियां
X
योगी सरकार के चार साल पूरे, वाराणसी में मंत्री ने गिनाईं उपलब्धियां

वाराणसी: उत्तर प्रदेश सरकार के कार्यकाल की 4 वर्ष पूरे होने पर योगी आदित्यनाथ और उनका पूरा कैबिनेट आज मैदान में नजर आया. मंत्रियों ने सरकार के कामकाज का बखान किया और उपलब्धियां गिनाई. वाराणसी में शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार और गरीबी उन्मूलन मंत्री आशुतोष टंडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में योगी सरकार के काम काज का लेखा जोखा जनता के सामने पेश किया. कानून व्यवस्था से लेकर विकास कार्यों पर सरकार की पीठ थपथपाई.

सरकार ने किया क्राइम कंट्रोल

आशुतोष टंडन ने शुक्रवार को सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज परिसर मैदान में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले 4 साल में प्रदेश में तेजी से विकास कार्य हुआ है. उत्तर प्रदेश देश में अग्रणी प्रदेश है. 4 वर्ष में अपराध क्षेत्र में भारी कमी आई है.साल 2016 की तुलना में अब डकैती में 68.33 फीसदी, लूट की घटनाओं में 66.34 फीसदी, हत्या के मामलों में 24.59 फीसदी, अपहरण के मामलों में 51.92 फीसदी तथा बलात्कार के मामलों में 33.7 फीसदी की कमी आई है.

योगी सरकार ने पहली कैबिनेट में 86 लाख किसानों को 36 हजार करोड़ रुपए ऋण माफी योजना में लाभ दिया. 27134 करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि में किसानों के खाते में सीधे भेजा गया. 66 हजार करोड़ रुपए एमएसपी के माध्यम से खरीदें गए फसलों की धनराशि किसानों को भुगतान की गई. प्रदेश में निराश्रित गोवंश की समस्या थी, जिसे योगी सरकार ने 5.5 लाख निराश्रित गोवंश सरकार के आश्रय स्थलों में भेजे गए. गन्ना किसानों को 1.25 लाख करोड़ रुपए भुगतान किया गया.

Varanasi

ये भी पढ़ें... अयोध्या में बोले नीलकंठ तिवारी, योगी सरकार ने 4 साल में किया रिकाॅर्ड तोड़ विकास

रोजगार के खोले रास्ते

बेरोजगार नवयुवकों को 4 लाख सरकारी नौकरी दी गई. 50 लाख से अधिक नई एसएमएसई इकाइयों को 2 लाख 13 हजार करोड़ रुपए से अधिक का ऋण उपलब्ध कराकर 1.8 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया. ओडीओपी में 25 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया. बड़ी औद्योगिक इकाइयों में 3 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया. स्टार्टअप में 5 लाख युवाओं को रोजगार दिया गया. बिजली उपलब्धता बढ़ी.

बिजली व्यवस्था पहले के मुकाबले सुधरी

अब जिला मुख्यालयों पर 22 से 24 घंटे, तहसीलो पर 20 से 22 घंटा तथा गांवों में 16 से 18 घंटा विद्युत आपूर्ति हो रही है. 1.38 करोड़ निशुल्क बिजली कनेक्शन दिए गए. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बेहतर कोरोना प्रबंधन पूरे विश्व में सराहा गया.कोरोना कॉल में प्रदेश में 674 कोरोना डेडिकेटेड हॉस्पिटल बने, 242 टेस्टिंग लैब बनी, 3 करोड़ से अधिक कोरोना जाँच करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला प्रदेश बना. काशी में विकास के रिकॉर्ड कार्य हुए. जो धरातल पर दिखाई देते हैं.

ये भी पढ़ें... बाराबंकी: प्रशासन ने मस्जिद को बताया अवैध, नमाज पढ़ने पर लगाई रोक

रिपोर्ट- आशुतोष सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।न

Newstrack

Newstrack

Next Story