×

Varanasi News: कांग्रेस होली मिलन समारोह का कार्यक्रम संपन्न, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रहे मुख्य अतिथि

Varanasi News: कांग्रेसजन एक दूसरे से गले मिलकर अबीर गुलाल लगा एक दूसरे को रंगों के पर्व होली की शुभकामनाएं दिए। कार्यक्रम में कांग्रेसजन बड़ी संख्या में उपस्तिथि रहे।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 16 March 2025 9:47 PM IST
Holi Milan Samaroh organised by Congress family
X

कांग्रेस परिवार द्वारा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम संपन्न (Photo- Social Media)

Varanasi News: वाराणसी में आज सुंदरपुर स्थित रामनाथ चौधरी शोध संस्थान चौधरी लॉन में जिला महानगर वाराणसी कांग्रेस परिवार द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आहुत हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय रहे। राय गुलाब की पंखुड़ियों संग कांग्रेसजनों संग स्नेह बांटे। कांग्रेसजन एक दूसरे से गले मिलकर अबीर गुलाल लगा एक दूसरे को रंगों के पर्व होली की शुभकामनाएं दिए। कार्यक्रम में कांग्रेसजन बड़ी संख्या में उपस्तिथि रहे। बनारसी परंपरा के अनुसार कार्यक्रम में शहनाई वादन बनारसी ठंडई व बनारसी व्यंजनों का स्वाद कांग्रेसजनों ने चखा मोहब्बत के एकता संदेश के रूप में यह पूरा कार्यक्रम रहा।

आपसी सौहार्द से परिपूर्ण यह महापर्व

मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि आज लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में आयोजित होली मिलन समारोह में सम्मिलित होकर अपने परिवारजनों को होली की शुभकामनाएं दी। सभी गणमान्य परिवारजनों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशहाली और समृद्धि के सारे रंग लेकर आए। असीम प्रेम भाईचारे एवं आपसी सौहार्द से परिपूर्ण यह महापर्व स्नेह सौहार्द व भाईचारे का नव संदेश बने।

सभी वर्गों सभी तबके हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली उन्नति और सुख समृद्धि का संचार करे। रंगों की यह अनुपम छटा सबके जीवन में नई ऊर्जा उत्साह और स्नेह का संकल्प लेकर आए।जिस तरह से केंद्र की भाजपा व प्रदेश की भाजपा सरकार नफरत का माहौल बनाया जा रहा है अराजकता फैलाया जा रहा है। ऐसे में हम सभी कांग्रेसजन संकल्पित होकर अपने आसपास लोगो में समाज में एकता भाईचारा मोहब्बत की दुकान खोले।एक दूसरे से मेलजोल रखे और यह संदेश दे की मोहब्बत के आगे नफरत हारेगा। होली का रंग मोहब्बत के संग हो सभी को पुनः होली की शुभकामनाएं पाक महीना रमजान की मुबारकबाद।

उपस्तिथि रहे

होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, ओमप्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, फ़साहत हुसैन, बाबू वरिष्ठ नेता, अनिल श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता सतीश चौबे, प्रमोद पांडेय सीताराम केशरी, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, अनुराधा यादव, वीरेंद्र कपूर आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसजन युवा साथी उपस्तिथि रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story