TRENDING TAGS :
अरबपति-खरबपति सांसद ग़रीबों को समर्पित करें वेतन का थोड़ा हिस्सा- वरुण गांधी
पूरे प्रदेश में 54 सांसद करोड़पति हैं, तो पूरे देश में बहुत ज़्यादा संख्या में अरबपति व खरबपति हैं। इन सभी धन सम्पन्न सांसदों से अपील है कि अपना वेतन ग़रीबों की सेवा में समर्पित करें।' ये बात बीजेपी नेता एवं ज़िले के सांसद वरुण गांधी ने जयसिंहपुर विधानस
सुल्तानपुर: 'पूरे प्रदेश में 54 सांसद करोड़पति हैं, तो पूरे देश में बहुत ज़्यादा संख्या में अरबपति व खरबपति हैं। इन सभी धन सम्पन्न सांसदों से अपील है कि अपना वेतन ग़रीबों की सेवा में समर्पित करें।' ये बात बीजेपी नेता एवं ज़िले के सांसद वरुण गांधी ने जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान कहीं।
मैं यहां दान करने नहीं आया: वरुण गांधी
- जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के पलिया गांव के सुभाष इंटर कालेज में ठिठुरन भरे मौसम में सांसद वरुण गांधी ने अपने वेतन से दो हज़ार ग़रीबों को कम्बल वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित कराया था।
- यहां सांसद वरुण गांधी ने आगे बोलते हुए कहा कि मैं यहां दान करने नहीं आया, बल्कि इंसानियत एवं जनप्रतिनिधि होने का धर्म निभाने आया हूँ। सांसद ने कहा कि ये केवल प्रतीक भर है। इसके पीछे मेरा प्यार और अपनत्व छिपा है।
- भगवान राम, कृष्ण और हनुमान का हवाला देते हुए सांसद ने कहा के दान तो इन्होनें हमें दिया है इस जीवन को देकर, हम मनुष्य तो सेवक भर हैं।
PM मोदी पहुंचे ग्वालियर, BSF एकेडमी में पुलिस कांफ्रेंस को करेंगे संबोधित
वरुण गांधी ने कहा के हम समाज के आख़री पायदान पर खड़े व्यक्ति को गले लगाकर बराबरी का हक़ देना चाहते हैं। हम जब किसी व्यक्ति को सम्मान देते हैं, उसे गले लगाते हैं तो उसके मन की हीन भावना ख़त्म होती है और हौंसला बढ़ता है।
वरुण गांधी ने 8-9 सालों में वेतन का नहीं लिया एक रुपया
इस संदर्भ में बीजेपी एवं वरुण गांधी के प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया के सांसद वरुण गांधी ने पिछले 8-9 सालों में अपने वेतन का एक रुपए भी नहीं लिया बल्कि उसे ग़रीबों में ख़र्च किया है। उन्होंंने बताया के सांसदों के जरिये ग़रीबों की मदद करने के लिये वरुण गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र भी लिखा है।