×

Sonbhadra News: त्रिवेणी एक्सप्रेस के संचालन की तिथि बढ़ाने पर लोगों ने जताई नाराजगी, जानें यह वजह

Sonbhadra News: सोनभद्र में शक्तिनगर और यहां से सटे मध्य प्रदेश के सिंगरौली से लखनऊ होते हुए टनकपुर तक जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस के संचालन को लेकर लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

Kaushlendra Pandey
Published on: 20 July 2021 9:11 AM IST
Sonbhadra News: त्रिवेणी एक्सप्रेस के संचालन की तिथि बढ़ाने पर लोगों ने जताई नाराजगी, जानें यह वजह
X

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में शक्तिनगर और यहां से सटे मध्य प्रदेश के सिंगरौली से लखनऊ होते हुए टनकपुर तक जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस के संचालन को लेकर जनपद के लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन की तरफ से संचालन शुरू करने की तय की गई तिथि 26 जुलाई को बढ़ाकर अब दो अगस्त कर दिया गया है। सोमवार की देर शाम इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई। इससे ट्रेन का इंतजार बढ़ गया है।

लोगों की तरफ से संचालन में हो रही देरी पर नाराजगी जताई जाने लगी है। वही तिथि में परिवर्तन के पीछे ट्रेन के संचालन रूट पर पड़ने वाले विभिन्न रेलवे मंडलों में आपसी तालमेल के अभाव को कारण बताया जा रहा है। उधर, डीआरएम प्रयागराज मंडल मोहित चंद्रा ने प्रकरण को सीनियर डिवीजनल आपरेशंस मैनेजर को संदर्भित कर जरूरी कदम उठाने की अपेक्षा की है।

त्रिवेणी एक्सप्रेस के संचालन को रोक

बता दें कि टनकपुर से शक्तिनगर और सिंगरौली के लिए, मौजूदा समय में स्पेशल ट्रेन के रूप में त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन स्वीकृत है। कोरोना के दूसरी लहर का हवाला देते हुए इस ट्रेन का संचालन गत 26 मई को रोक दिया गया था। कोरोना के केस में कमी आने के बाद गत 17 जुलाई को रेलवे प्रशासन की तरफ से समय सारिणी जारी करते हुए 26 जुलाई से ट्रेन का संचालन किए जाने की घोषणा की गई। पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से इसको लेकर बयान भी सामने आया लेकिन दो दिन बाद ही सोमवार की शाम संचालन के लिए तय की गई तिथि को एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया गया।

ट्रेन (फोटो:सोशल मीडिया)


इस तिथि से शुरू होगा त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन

रेलवे प्रशासन की तरफ से जारी की गई संशोधित सूचना में बताया गया है कि टनकपुर से 26 जुलाई, से चलाई जाने वाली ट्रेन संख्या 05074 टनकपुर-सिंगरौली विशेष गाड़ी अब 02 अगस्त से अगली सूचना तक चलाई जाएगी। वहीं टनकपुर से 27 जुलाई से चलाई जाने वाली ट्रेन संख्या 05076 टनकपुर-शक्तिनगर विशेष गाड़ी 03 अगस्त से अगली सूचना तक चलाई जाएगी।

इसी तरह सिंगरौली से 27 जुलाई से चलायी जाने वाली ट्रेन संख्या 05073 सिंगरौली-टनकपुर विशेष गाड़ी 03 अगस्त से अगली सूचना तक चलाई जाएगी। वहीं शक्तिनगर से 28 जुलाई से चलाई जाने वाली ट्रेन संख्या 05075 शक्तिनगर-टनकपुर विशेष गाड़ी 04 अगस्त से अगली सूचना तक चलाई जायेगी।

ट्रेन संचालन में हो रही देरी को लेकर लोगों में नाराजगी

संचालन में हो रही देरी और तिथि परिवर्तन पर लोगों ने नाराजगी जतानी शुरू कर दी है। कुछ लोगों ने जहां तालमेल के अभाव को कारण बताया है। वहीं रेल परामर्श दात्री बोर्ड प्रयागराज जोन के सदस्य एसके गौतम ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को ट्वीट कर जानकारी दी है कि पूर्वोत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे के बीच आपसी तालमेल न होने के कारण बार-बार संचालन तिथि बदलनी पड़ रही है। गौतम ने रेल मंत्री से इसका संज्ञान लेते हुए हस्तक्षेप का अनुरोध किया है।

ट्रेन के संचालन तिथि बार बार हो रहा परिवर्तन

वहीं डॉ. रघुनंद आनंदन ने एसके गौतम के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा है कि सोनभद्र का उत्तर मध्य रेलवे में शामिल होना एक अभिशाप बनकर रह गया है। यहां से प्रदेश की राजधानी के लिए एक कायदे से ट्रेन तक उपलब्ध नहीं है। त्रिवेणी एक्सप्रेस के रूप में ट्रेन उपलब्ध भी है तो उसकी गति काफी धीमी है। संचालन तिथि में भी बार-बार परिवर्तन किया जा रहा है। सोनभद्र के औद्योगिक क्षेत्र होने के हवाला देते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अनुप्रिया पटेल से इस पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया गया है। इसी तरह कई और लोगों ने नाराजगी जताई है।

बरवाडीह-त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस निरस्त

ट्रेन के निरस्त होने को लेकर भी लोगों ने दिखाई नाराजगी। एक तरफ जहां शक्तिनगर और सिंगरौली से लखनऊ होते हुए टनकपुर तक संचालित होने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने में देर हो रही है। वहीं झारखंड के गढ़वा, पलामू जिले के साथ जनपद के दुद्धी अंचल के लोगों को लखनऊ की सीधी यात्रा कराने वाली बरवाडीह-त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई है।

रेलवे बोर्ड से नए सिरे से अनुमति मिलने पर होगा ट्रेनों का संचालन

रेलवे बोर्ड से नए सिरे से अनुमति मिलने के बाद ही इसका संचालन संभव हो पाएगा। दुद्धी रेलवे स्टेशन मास्टर अरुण पांडेय ने भी लिंक ट्रेन निरस्त होने की पुष्टि की। कहा कि जब तक रेलवे प्रशासन की तरफ से इसको लेकर कोई आदेश नहीं आ जाता तब तक निरस्त ट्रेन के संचालन के संबंध में कोई भी जानकारी दे पाना संभव नहीं है। बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे के बरवाडीह रेलवे स्टेशन से चलकर त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस चोपन जंक्शन पर शक्तिनगर और सिंगरौली से अलग-अलग तिथियों में आने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस से जुड़ जाती थी।

नाराज लोगों ने जनप्रतिनिधियों ने मामले में हस्तक्षेप करने का बनाया दबाव

जिसके चलते लिंक एक्सप्रेस के रूट के लोगों को लखनऊ की सीधी यात्रा आसानी से सुलभ हो जाती थी। अब उनसे यह सुविधा छिन सी गई है। इससे क्षुब्ध लोगों द्वारा नाराजगी जताए जाने के साथ ही जनप्रतिनिधियों पर हस्तक्षेप के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story